जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्वाइन फ्लू के 11 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोविड वायरस की महामारी के दौरान लोग जिस तरह का व्यवहार करते थे, बचाव करते थे, ठीक उसी तरह का व्यवहार लोगों को करना होग, नहीं तो स्वाइन फ्लू का वायरस बड़ी तेजी से फैलेगा. जबलपुर में इन सभी 11 मरीज का इलाज निजी अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है.
जबलपुर में 11 मरीजों में h1n1 वायरस मिला
जबलपुर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक संजय मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है कि, ''जबलपुर में 11 मरीजों में h1n1 वायरस स्वाइन फ्लू का संक्रमण पाया गया है. 11 जुलाई से लेकर अब तक 24 मरीजों के सैंपल मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे. मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल लैब में इनकी जांच हुई और इनमें से 11 सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं.''
स्वाइन फ्लू के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग से बना वार्ड
डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि, ''यह सभी मरीज निजी अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. जबलपुर में स्वाइन फ्लू के लिए मेडिकल कॉलेज में एक अलग से वार्ड बनाया गया है. लेकिन जब जबलपुर में पिछली बार कॉविड वायरस का संक्रमण हुआ था तब अस्पतालों ने आइसोलेशन वार्ड बनाना शुरू कर दिया था और यह सभी मरीज इन्हीं आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं.''
Also Read: |