हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में ITI इंस्ट्रक्टर की दर्दनाक मौत, टिप्पर ने कुचल दिया सिर - UNA ACCIDENT

जिला ऊना के झलेड़ा चौक पर टिप्पर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सावर की मौत हो गई.

आईटीआई इंस्ट्रक्टर की सड़क हादसे में मौत
आईटीआई इंस्ट्रक्टर की सड़क हादसे में मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 6:25 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीक झलेड़ा चौक पर पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में टिप्पर चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिसके चलते स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 42 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी बड़साला के रूप में की गई है.

मृतक ऊना में सरकारी आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के पद पर तैनात था. पुलिस में प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत के आधार पर टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता शाम हांडा ने बताया कि वो अपनी दुकान के बाहर सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान एक टिप्पर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिसके चलते स्कूटी पर सवार व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा और टिप्पर के पिछले टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गए. हादसे के दौरान स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि, 'पुलिस ने इस घटना के संबंध में टिप्पर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचा दिया गया है.'

वहीं, ऊना के पेखूबेला में पेड़ से गिरने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जसवंत सिंह शुक्रवार को घर के पास ही किसी काम के चलते एक पेड़ पर चढ़ा था. इसी दौरान उसका पर फिसल जाने के चलते वो नीचे जमीन पर आ गिरा. गंभीर रूप से घायल होने के चलते उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: कबाड़ के गोदाम में काम कर थे लोग, अचानक लगी भीषण आग, जिंदा जली मासूम बच्ची और 4 लोग हुए घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details