देहरादून: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. प्रदेश के अलग अलग इलाकों से बर्फबारी की मनमोहक तस्वीरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीमांत चमोली जिले के औली से हिमवीरों का वीडियो सामने आया है. जिसमें बर्फबारी के बीच आईटीबीपी के जवान ड्यूटी कर रहे हैं. इसके साथ ही दूसरी तस्वीर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की है. जहां वे औली में आईटीबीपी के जवानों के साथ मुलाकात कर रहे हैं. इस मुलाकात के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी औली में स्कीईंग करते भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसकी तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं. जिन्हें केंद्रीय मंत्रियों ने भी शेयर किया है.
सांसद अनिल बलूनी ने स्कीइंग का उठाया लुत्फ: अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर सांसद अनिल बलूनी ने लिखा कि मैंने स्कीइंग की असीम संभावनाओं को समेटे औली को समझा और स्कीइंग के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और इस व्यवसाय से जुड़े युवकों से मुलाकात की. सभी ने अपने-अपने सुक्षाव दिए. उनके सुझाव उम्मीद जगाते हैं. मैंने खुद भी इस रोमांचक खेल स्कीइंग का प्रयास किया. इन युवाओं के सुझावों और औली में बिखरी संभावनाओं ने प्रेरित किया कि इसे विश्व स्तरीय डेस्टिनेशन बनाया जा सकता है.
स्कीइंग प्रेमियों और पर्यटकों के लिए शानदार डेस्टिनेशन होगी तैयार:सांसद अनिल बलूनी ने लिखा कि प्रतिवर्ष हजारों स्कीइंग प्रेमी भारत से यूरोप सहित अनेक देशों का रुख करते हैं. उस विकल्प को भारत में ही तैयार करके हम भारतीय स्कीइंग प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन तैयार करेंगे. विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त औली के स्कीइंग स्लोप विश्वभर के पर्यटकों का रुख औली की तरफ करेंगे.