डूंगरपुर:जिले की सदर थाना पुलिस ने गत 21 जुलाई को असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को सिदडी खेरवाड़ा गांव के पास ट्रैक पर लोहे के सरिए डालकर डीरेल करने की कोशिश मामले का गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. बदमाशों ने ट्रेन को डीरेल करके लूट की वारदात को अंजाम देने की मंशा से वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 21 जुलाई की रात को असारवा से जयपुर जा रही ट्रेन को सदर थाना क्षेत्र के सिदडी खेरवाड़ा गांव के पास ट्रैक पर लोहे के सरिए डालकर डीरेल करने की कोशिश अज्ञात बदमाशों ने की थी. रेलवे की ओर से दर्ज करवाए मामले की जांच के लिए एएसपी निरंजन चारण के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. टीम को जांच के दौरान सफलता हाथ लगी.