लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने सर्दियों की छुटियों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ से पुरी के मंदिर का हवाई टूर पैकेज लांच किया है. यह पैकेज चार रात और पांच दिन का है. इनमें भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का और कोणार्क का भ्रमण कराया जाएगा. यह पैकेज दो फरवरी से छह फरवरी तक का है.
टूर की विशेषताएं:आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से भुवनेश्वर जाने और आने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान नंदन कानन उद्यान, धौली स्तूप, गोल्डन समुद्र तट, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर आदि का भ्रमण कराया जाएगा. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 55350 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 44000 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 41300 रुपये, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 34600 रुपए बेड सहित और 32400 रुपये बिना बेड के होगा. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर ने बताया कि यात्रा की बुकिंग गोमती नगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. जानकारी और बुकिंग के लिए लखनऊ में 8287930911/ 9236391911/ 8287930902 और कानपुर में 8287930927 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
IRCTC ने लांच किया टूर पैकेज; पुरी के साथ कोणार्क के कई तीर्थस्थलों के होंगे दर्शन, जानिए कितना है किराया? - IRCTC TOUR PACKAGE
इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से भुवनेश्वर जाने और आने की सीधी फ्लाइट, खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था
आईआरसीटीसी का नया टूर पैकेज. (Photo Credit; ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 8, 2025, 10:43 PM IST