कालचक्र मैदान में आयोजित बौद्ध महोत्सव गया:भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में चल रहे बौद्ध महोत्सव 2024 में देश-विदेश से आए कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है. ऐतिहासिक कालचक्र मैदान में आयोजित इस महोत्सव के दौरान दर्शकों से पूरा पंडाल भरा पड़ा है. महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या एक छोटी बच्ची के नाम रही, जिसकी प्रस्तुति ने लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया. 12 वर्षीय प्राची पल्लवी साहू के नृत्य की सराहना लोगों ने खूब की.
बौद्ध महोत्सव में मौजूद अधिकारी कालचक्र मैदान में आयोजित बौद्ध महोत्सवः बौद्ध महोत्सव में देश विदेश से आये कलाकारों की प्रस्तुति का भी दर्शकों ने भरपूर लुफ्त उठाया. आपको बता दें कि प्राची पल्लवी साहू बिहार के चर्चित और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनसूइया रणसिंह साहू की पुत्री हैं. मौके पर मौजूद अनसूइया रण सिंह साहू ने बताया कि बहुत कम उम्र से ही उनकी बेटी खुद ही डांस में रुचि दिखाती थी. उसकी इस रुचि को देखते हुए हमने उसे डांस सीखाने का निर्णय लिया और आज वह बहुत कम उम्र में ही कई जगहों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है, उसकी प्रस्तुति की लोग काफी सराहना करते हैं.
आईपीएस अधिकारी पुत्री प्राची पल्लवी साहू "आज बोधगया के कालचक्र मैदान में बेटी ने कत्थक डांस की प्रस्तुति दी है. उसे लोगों ने सराहा है. हमारा मानना है कि बेटियां जिस काम में लगती हैं, उसे अवश्य पूरा करती हैं. हम देश की बेटियों के लिए भी यह कहना चाहेंगे कि उनकी जिस चीज में भी रुचि हो उसे वह पूरे तहे दिल से पूरा करें तभी सफलता हाथ लगेगी"-अनसुइया रणसिंह साहू, प्राची पल्लवी की मां
3 वर्ष की उम्र से कर रहीं नृत्यः वहीं नित्यांगना प्राची पल्लवी साहू ने कहा कि 3 वर्ष की उम्र से ही वो डांस कर रही हैं. उन्हें डांस करना बहुत अच्छा लगता है. जब भी कभी मूवी देखने जाती थीं, तो घर आकर वो पूरा डांस एक बार में ही कर देती थीं. इसके बाद उनकी मां ने इसमें काफी सहयोग किया, यही वजह है कि आज वो कई जगहों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं.
प्राची पल्लवी साहू, नन्ही नृत्यांगना "वर्तमान परिवेश में यह देखा जा रहा है कि लोग कथक को पसंद नहीं करते, लोगों की पहली पसंद बॉलीवुड ही है. इसलिए मैं चाहती हूं की कथक को ऐसे लेवल पर लेकर जाऊं कि लोग उसे देखना पसंद करें. मेरा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा"- प्राची पल्लवी साहू, नन्ही नृत्यांगना