उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में IPS अफसरों की जिम्मेदारी में हुआ बड़ा बदलाव, अभिनव कुमार को मिला ये नया जिम्मा - IPS ABHINAV KUMAR

1995 बैच के दीपम सेठ को उत्तराखंड डीजीपी पद सौंप दिया गया है. कार्यवाहक डीजीपी आईपीएस अभिनव कुमार को नई जिम्मेदारी दी गई है.

IPS ABHINAV KUMAR
1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को नया जिम्मा (FILE PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2024, 7:52 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव हुआ है. एक तरफ जहां सोमवार को डीजीपी पद पर 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ को जिम्मेदारी सौंपी गई, तो वहीं कार्यवाहक डीजीपी रहे 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को अब एडीजी जेल की जिम्मेदारी सौंप गई है. इसके अलावा कई आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.

पुलिस विभाग के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा. दरअसल राज्य में पुलिस विभाग के मुखिया के तौर पर दीपम सेठ को जिम्मेदारी मिल गई तो वहीं कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को एडीजी जेल की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि अभिनव कुमार को शासन में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. लेकिन फिलहाल उन्हें एडीजी जेल की जिम्मेदारी ही दी गई है.

आईपीएस अभिनव कुमार से कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी हटाए जाने के साथ ही एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी वापस ली गई है. खास बात यह है कि फिलहाल इस जिम्मेदारी को किसी भी अधिकारी को नहीं सौंपा गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में एडीजी रैंक के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां से जुड़ी सूची जारी हो सकती है.

आईपीएस अधिकारियों में हुए बदलाव में आईजी जेल विमला गुंज्याल को अब आईजी विजिलेंस की जिम्मेदारी मिली है. विमला गुंज्याल से आईजी जेल की जिम्मेदारी वापस ली गई है. विजिलेंस में तैनात एसएसपी धीरेंद्र गुंज्याल को फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है. अगले साल जनवरी में धीरेंद्र गुंज्याल का डीआईजी रैंक पर प्रमोशन होना है.

गौर है कि अभी तक आईजी जेल रैंक जेल विभाग का सबसे बड़ा पद था. लेकिन अब एडीजी जेल रैंक देकर आईपीएस अभिनव कुमार को जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ेंःडीजीपी दीपम सेठ ने बताई अपनी प्राथमिकताएं, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक और साइबर क्राइम पर होगा फोकस

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के 13वें DGP बने दीपम सेठ, गृह सचिव के आदेश जारी, जानें उपलब्धियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details