देहरादूनःउत्तराखंड में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव हुआ है. एक तरफ जहां सोमवार को डीजीपी पद पर 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ को जिम्मेदारी सौंपी गई, तो वहीं कार्यवाहक डीजीपी रहे 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को अब एडीजी जेल की जिम्मेदारी सौंप गई है. इसके अलावा कई आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.
पुलिस विभाग के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा. दरअसल राज्य में पुलिस विभाग के मुखिया के तौर पर दीपम सेठ को जिम्मेदारी मिल गई तो वहीं कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को एडीजी जेल की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि अभिनव कुमार को शासन में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. लेकिन फिलहाल उन्हें एडीजी जेल की जिम्मेदारी ही दी गई है.
आईपीएस अभिनव कुमार से कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी हटाए जाने के साथ ही एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी वापस ली गई है. खास बात यह है कि फिलहाल इस जिम्मेदारी को किसी भी अधिकारी को नहीं सौंपा गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में एडीजी रैंक के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां से जुड़ी सूची जारी हो सकती है.