देहरादून: नगर आयुक्त नमामि बंसल ने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए निगम की अधिकृत कंपनियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शहर के कई इलाकों में कूड़े को इक्ठा देखकर नगर आयुक्त ने कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर फटकार लगाई और नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाने पर कंपनी के खिलाफ दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया. साथ ही नदियों में कूड़ा फेंकने वालों खिलाफ भी चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बता दें कि निरीक्षण के दौरान भगत सिंह कॉलोनी में संस्कृति विभाग कार्यालय के पास, रायपुर रोड़ चूना भट्टा और चकराता रोड़ यमुना कॉलोनी में काफी मात्रा में कूड़ा इकट्ठा पाया गया, जिसको देखने से पता चला रहा था कि संबंधित वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा वाहन नियमित रूप से नहीं जा रहा है, जिस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर ही फटकार लगाई. मौके पर मौजूद डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए अधिकृत कंपनी के कर्मचारियों को डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने और व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही वाटरग्रेस कंपनी पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया.
वहीं, सहस्त्रधारा रोड़ पर नगर निगम के पर्यावरण मित्रों द्वारा कार्य किया जा रहा था.नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को उपलब्ध कराए गए सफाई उपकरण का उपयोग करने की अपील करते हुए कर्मचारियों से अपनी सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा और शहर को साफ-स्वच्छ बनाये रखने के दायित्व निभाने की अपेक्षा की.
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि पिछले दिनों से लगातार नगर निगम के टोल फ्री नंबर शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद निरीक्षण किया गया. इसी बीच कई जगहों पर गंदगी देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. साथ ही सभी मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि उनको आवंटित वार्डों में कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों को समय-समय पर सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराएं और कर्मचारियों को उनके प्रयोग के लिए जागरूक भी करें.
ये भी पढ़ें-