रुद्रपुर (उत्तराखंड): 38वें नेशनल गेम्स में हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में लीग मैच खेले गए. जिसमें पुरुष वर्ग में उत्तराखंड ने दूसरे लीग मैच में जीत दर्ज की. वहीं बीते दिन हुए लीग मैच में उत्तराखंड को हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे लीग मैच मुकाबले में हरियाणा, सर्विसेज और छत्तीसगढ़ ने जीत हासिल की है.
उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में दूसरे दिन भी महिला/पुरुष वर्ग की टीमों के बीच लीग मैच खेला गया. पहला मैच में पुरुष वर्ग में गोवा और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने 53 गोल कर मैच अपने नाम किया, जबकि गोवा की टीम 13 गोल ही कर पाई. दूसरा मैच मध्य प्रदेश और हरियाणा के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा टीम ने 39 गोल कर मैच अपने नाम किया. वहीं मध्य प्रदेश की टीम 31 गोल ही कर पाई. तीसरा मैच राजस्थान और उत्तराखंड के बीच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड ने जीत दर्ज की. उत्तराखंड की टीम ने 35 गोल किए, जबकि राजस्थान ने 28 गोल किए.
चौथा मैच सर्विसेज टीम और दिल्ली के बीच खेला गया. इस दौरान सर्विसेज टीम ने 27 गोल कर मैच जीत लिया. वहीं दिल्ली महज 21 गोल करने में कामयाब रही. पांचवां मैच छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच खेला गया. जिसमें छत्तीसगढ़ ने सबसे अधिक 30 गोल कर मैच में जीत हासिल की. वहीं झारखंड की टीम 18 गोल ही कर पाई. महिला वर्ग में पहला मैच यूपी और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश ने 50 गोल कर मैच जीत लिया. यूपी की टीम 14 ही गोल कर पाई. दूसरा मैच दिल्ली और बिहार के बीच खेला गया. जिसमें कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मैच में दिल्ली की टीम ने 23 गोल किए, जबकि बिहार 22 गोल ही कर पाया. मैच में दिल्ली ने जीत दर्ज की गई. तीसरा मैच राजस्थान और उत्तराखंड के बीच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड को करारी हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की टीम ने 44 गोल किए, जबकि उत्तराखंड की टीम महज 9 गोल कर पाई.
पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज, 14 गोल्ड के साथ 6वें नंबर पर उत्तराखंड