देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में चल रहे हैं 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज 13वां दिन हैं और कई निर्णायक मैच होने हैं. नेशनल गेम्स में तमाम प्रदेशों के खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. नेशनल गेम्स मेडल टैली में सर्विसेज 42 गोल्ड मेडल के साथ पहले नंबर पर है. कर्नाटक अभी भी दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. वहीं 12वें दिन उत्तराखंड ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 11 से छठवें नंबर पर जगह बनाई. आइए आज के इवेंट पर एक नजर डालते हैं.
एरोबिक मुकाबला: नेशनल गेम्स में आज पुरुष व्यक्तिगत प्रतियोगिता 12.30 बजे आयोजित होगी. वहीं महिला वर्ग के लिए व्यक्तिगत क्वालीफाइंग राउंड मुकाबला 12.30 बजे आयोजित होगा.
एरोबिक जिम्नास्टिक: राष्ट्रीय खेलों में आज महिला एरोबिक जिम्नास्टिक का क्वालीफाइंग राउंड मुकाबला 3.30 बजे आयोजित की जाएगी. जबकि फाइनल राउंड मुकाबला 3.30 बजे होगा.
हैंडबॉल मुकाबला: नेशनल गेम्स के तहत आज हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान और हिमाचल महिला टीम का मुकाबला 7.30 से शुरू हुआ. जबकि हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोवा और झारखंड पुरुष टीम का मुकाबला 9 से शुरू होगा. वहीं पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ और हरियाणा का मुकाबला 10.30 बजे होगा.
12 बजे से उत्तराखंड और दिल्ली के बीच पुरुष वर्ग मैच होगा. 1.30 बजे महिला वर्ग का उत्तराखंड और यूपी की टीमें आमने-सामने होंगी. 3 बजे महिला वर्ग का दिल्ली और हरियाणा के बीच मैच होगा. 4.30 बजे पुरुष वर्ग का राजस्थान और स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के साथ मुकाबला होगा. 6 बजे हरियाणा और गोवा के बीच प्रतियोगिता होगी और 7.30 बजे एमपी और झारखंड के बीच मुकाबला होगा.
महिला हॉकी मुकाबला: नेशनल गेम्स में 7 बजे महिला हॉकी मुकाबला हरियाणा और मध्य प्रदेश के बीच होगा. 4.45 में वेस्ट बंगाल और कर्नाटक के बीच मैच खेला जाएगा.10:30 AM में मिजोरम और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला होगा.
पुरुष हॉकी मुकाबला: 12:15 बजे ओडिशा और मणिपुर के बीच मैच होगा, जबकि 2 बजे कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला होगा. 3:45 में हरियाणा और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जाएगा.
कबड्डी प्रतियोगिता: नेशनल गेम्स में महिला कबड्डी प्रतियोगिता 10 बजे उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के बीच होगा. 11 बजे कर्नाटक और दिल्ली के बीच मुकाबला होगा और 12 बजे महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच मैच होगा. 1 बजे हिमाचल और यूपी के बीच मुकाबला होगा.
पढ़ें-