ETV Bharat / state

लाइव के दौरान SSP को धमकी देने की शिकायत, खानपुर MLA उमेश कुमार पर एक और मुकदमा - CHAMPION VS UMESH KUMAR CONTROVERSY

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धमकी देने पर खानपुर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज. मामले की जांच में जुटी पुलिस.

Khanpur MLA Umesh Kumar
खानपुर विधायक उमेश कुमार (Photo-Umesh Kumar Social Media Account)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2025, 12:06 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 12:27 PM IST

रुड़की: खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धमकी देना भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन करीब 20 दिन से जेल में बंद हैं. पुलिस ने खानपुर विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 224 में मुकदमा दर्ज किया है.

गौर हो कि, बीती 26 जनवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी गई थी. हालांकि इस दौरान पथराव भी किया गया था, जिसमें कई समर्थक घायल हो गए थे. वहीं इस मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके चार समर्थक रोशनाबाद जेल में बंद हैं. पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन उमेश कुमार को कोर्ट से ही जमानत मिल गई थी.

इसी बीच विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक लाइव किया था. तहरीर में बताया गया है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक लाइव वीडियो वायरल कर एसएसपी को धमकी दी गई है. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तैनात अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान ने तहरीर देकर बताया है कि बीती 29 जनवरी को विधायक उमेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर किए गए लाइव में एसएसी प्रमेंद्र डोबाल को लेकर कहा था,

पहले भी चेतावनी दी थी मैंने, आपसे पहले भी कहा था कि आपने भगवानपुर में मेरे खिलाफ गलत कार्यवाही की थी, और मैं डोबाल जी फिर आपसे कह रहा हूं आप इस प्रकार की कार्यवाही ना करें. मैं आपसे फिर चेतावनी दे रहा हूं और मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं. मैं हरिद्वार प्रशासन से कहना चाहता हूं, आप हमारे लोगों को परेशान करने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें. आपने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जबकि मेरा इसमें कोई दोष नहीं था. आपने जिन धाराओं में मुझे गिरफ्तार किया आपको गिरफ्तार करने का कोई अधिकार नहीं था, लेकिन अगर मेरे इतना कॉपरेट करने के बाद भी आप मुझे परेशान करने का प्रयास करेंगे तो अच्छा नहीं होगा. मैं प्रशासन को फिर बता रहा हूं हम लड़ने वाले लोग हैं, हम झुकने वाले लोग नहीं हैं. हम अपनी गर्दन नहीं झुका सकते. इसके साथ ही अन्य कथन कहे गए हैं.

अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान की तहरीर के आधार पर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा वीडियो जारी कर पुलिस को धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
- शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात -

वहीं, इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार का बयान भी सामने आया है. उमेश कुमार ने कहा-

मैंने ऐसा कुछ भी गलत नहीं कहा, मैं एक विधायक हूं और अधिकारियों से बात करना मेरा मेरा अधिकार है. साथ ही उनको सही और गलत की जानकारी देना मेरा काम है. मैं अगर जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि हूं तो मैं अधिकारियों से बोलूंगा.

संबंधित खबरें-

रुड़की: खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धमकी देना भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन करीब 20 दिन से जेल में बंद हैं. पुलिस ने खानपुर विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 224 में मुकदमा दर्ज किया है.

गौर हो कि, बीती 26 जनवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी गई थी. हालांकि इस दौरान पथराव भी किया गया था, जिसमें कई समर्थक घायल हो गए थे. वहीं इस मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके चार समर्थक रोशनाबाद जेल में बंद हैं. पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन उमेश कुमार को कोर्ट से ही जमानत मिल गई थी.

इसी बीच विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक लाइव किया था. तहरीर में बताया गया है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक लाइव वीडियो वायरल कर एसएसपी को धमकी दी गई है. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तैनात अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान ने तहरीर देकर बताया है कि बीती 29 जनवरी को विधायक उमेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर किए गए लाइव में एसएसी प्रमेंद्र डोबाल को लेकर कहा था,

पहले भी चेतावनी दी थी मैंने, आपसे पहले भी कहा था कि आपने भगवानपुर में मेरे खिलाफ गलत कार्यवाही की थी, और मैं डोबाल जी फिर आपसे कह रहा हूं आप इस प्रकार की कार्यवाही ना करें. मैं आपसे फिर चेतावनी दे रहा हूं और मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं. मैं हरिद्वार प्रशासन से कहना चाहता हूं, आप हमारे लोगों को परेशान करने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें. आपने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जबकि मेरा इसमें कोई दोष नहीं था. आपने जिन धाराओं में मुझे गिरफ्तार किया आपको गिरफ्तार करने का कोई अधिकार नहीं था, लेकिन अगर मेरे इतना कॉपरेट करने के बाद भी आप मुझे परेशान करने का प्रयास करेंगे तो अच्छा नहीं होगा. मैं प्रशासन को फिर बता रहा हूं हम लड़ने वाले लोग हैं, हम झुकने वाले लोग नहीं हैं. हम अपनी गर्दन नहीं झुका सकते. इसके साथ ही अन्य कथन कहे गए हैं.

अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान की तहरीर के आधार पर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा वीडियो जारी कर पुलिस को धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
- शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात -

वहीं, इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार का बयान भी सामने आया है. उमेश कुमार ने कहा-

मैंने ऐसा कुछ भी गलत नहीं कहा, मैं एक विधायक हूं और अधिकारियों से बात करना मेरा मेरा अधिकार है. साथ ही उनको सही और गलत की जानकारी देना मेरा काम है. मैं अगर जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि हूं तो मैं अधिकारियों से बोलूंगा.

संबंधित खबरें-

Last Updated : Feb 13, 2025, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.