ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स में संपन्न हुई एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं, उत्तराखंड की झोली में आए 10 मेडल, भविष्य के लिए तैयार हुए खिलाड़ी - 38TH NATIONAL GAMES

नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं बुधवार को संपन्न हो गईं. उत्तराखंड ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मिलाकर 10 मेडल एथलेक्टिस में हासिल किए हैं.

38TH NATIONAL GAMES
संपन्न हुई एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 13, 2025, 2:29 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 3:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे हैं 38वें नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई हैं. उत्तराखंड ने एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 10 मेडल हासिल किए हैं. उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन और खिलाड़ियों के कोच इस प्रदर्शन से काफी गौरवान्वित हैं. उनका मानना है कि नेशनल गेम्स ने उत्तराखंड में नए खिलाड़ियों की पौध लगा दी है.

बुधवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों में सबसे महत्वपूर्ण एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है तो वही समापन के मौके पर उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव केजएस कलसी ने बताया कि यह नेशनल गेम्स उत्तराखंड के एथलेटिक्स खिलाड़ियों और एथलेटिक्स के लिहाज से काफी सफल रहा.

38TH NATIONAL GAMES
शालिनी नेगी (वॉक), एक सिल्वर मेडल (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव ने ईटीवी भारत संवाददाता धीरज सजवान से खास बातचीत की और कहा कि जब नेशनल गेम्स की डेट डिसाइड हुई थी तो उस समय सारी व्यवस्थाएं बिखरी पड़ी थी.

नेशनल गेम्स में संपन्न हुई एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं (SOURCE: ETV BHARAT)

तकरीबन 2 महीने पहले एथलेटिक ट्रैक उखड़ा हुआ था लगातार इस पर मीडिया के माध्यम से भी सवाल किया जा रहे थे. जिसके बाद खेल विभाग और संगठन के लोगों ने रात दिन युद्धस्तर पर काम किया और इस एथलेटिक ट्रैक को तैयार किया जिसके परिणाम आज हम सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह के ट्रैक पर 38वें राष्ट्रीय खेल हुए हैं, विदेशों में इस तरह के ट्रैक देखने को मिलते हैं और यह इंडिया का बेस्ट ट्रैक हो गया है.

38TH NATIONAL GAMES
नेशनल गेम्स 2025 (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड ने लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 10 मेडल
इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के परफॉर्मेंस को लेकर के एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव कलसी ने बताया कि उत्तराखंड ने अब तक 9 मेडल हासिल कर लिए हैं हालांकि उनसे बात किए जाने के बाद उत्तराखंड ने एक मेडल और हासिल किया और इस तरह से कुल 10 मेडल उत्तराखंड को 38 वे राष्ट्रीय खेलों में केवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता से प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि उनकी गोल्डन गर्ल अंकित ध्यानी ने दो गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. वहीं इसके अलावा वॉक रेस में गोल्ड मेडल ना आने और वॉक रेस में आखिरी समय पर हुए बदलाव को लेकर संगठन का कहना है कि फेडरेशन हमेशा लंबा सोच कर चलती है और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई और प्रतियोगिताएं होनी है. जिसमें अच्छे खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभा दिखाई जानी है.

38TH NATIONAL GAMES
सूरज पंवार ने (वॉक) में सिल्वर मेडल हासिल किया (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड के मेडल होल्डर एथलीट
अंकिता ध्यानी (रेस ) - 2 गोल्ड, 1 सिल्वर मेडल
सूरज पंवार (वॉक) - 1 सिल्वर मेडल
शालिनी नेगी (वॉक)- 1 सिल्वर मेडल
अन्नू कुमार (रेस) - 1 सिल्वर मेडल
रिले रेस (प्रखर, परवेश, अन्नू, साहिल,सन्नी)- 1 सिल्वर मेडल
सोनिया (10 हजार मीटर रेस) -1 ब्रॉन्ज मेडल
राम सिंह (10 हजार मीटर रेस) 1 ब्रॉन्ज मेडल
विकास शर्मा (जेवलिन थ्रो) -1 ब्रॉन्ज मेडल
टोटल - 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रोंज के साथ 10 मेडल

38TH NATIONAL GAMES
अन्नू कुमार (रेस) , सिल्वर मेडल (SOURCE: ETV BHARAT)
उत्तराखंड में नए एथलीट की पौध तैयार: राष्ट्रीय खेलों में एथलीट प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव KJS कलसी ने बताया कि जहां एक तरफ इन नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को एथलीट्स ने 10 मेडल प्रदान किए हैं तो वहीं, इन नेशनल गेम्स में उत्तराखंड में नए एथलीट खिलाड़ियों की भी पौध तैयार हुई है. उन्होंने कहा कि इन नेशनल गेम्स के लिए लगे कैंपस में उन्होंने कई नए बच्चों को तैयार किया इस दौरान उन्होंने खूब सारे नए टैलेंट को परखा है और इसका असर फाइनल गेम में भी देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस बार के नेशनल गेम्स में सोनिया, शालिनी, विकास शर्मा, अनु कुमार जैसे एथलीट ब्रॉन्ज और सिल्वर तक गए, ये बेहद नए और अपार संभावनाओं वाले एथलीट्स हैं जो कि आने वाले समय में उत्तराखंड को गोल्ड मेडल दिलवाने का पोटेंशियल रखते हैं.

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स के समापन के लिए दुल्हन की तरह सजा शहर, देवभूमि की संस्कृति से रूबरू होंगे गृहमंत्री अमित शाह

ये भी पढे़ं- 38वें नेशनल गेम्स का 16वां दिन, एक क्लिक में जानिए आज के इवेंट

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स: फेंसिंग टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम ने झटके तीन गोल्ड मेडल, खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे हैं 38वें नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई हैं. उत्तराखंड ने एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 10 मेडल हासिल किए हैं. उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन और खिलाड़ियों के कोच इस प्रदर्शन से काफी गौरवान्वित हैं. उनका मानना है कि नेशनल गेम्स ने उत्तराखंड में नए खिलाड़ियों की पौध लगा दी है.

बुधवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों में सबसे महत्वपूर्ण एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है तो वही समापन के मौके पर उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव केजएस कलसी ने बताया कि यह नेशनल गेम्स उत्तराखंड के एथलेटिक्स खिलाड़ियों और एथलेटिक्स के लिहाज से काफी सफल रहा.

38TH NATIONAL GAMES
शालिनी नेगी (वॉक), एक सिल्वर मेडल (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव ने ईटीवी भारत संवाददाता धीरज सजवान से खास बातचीत की और कहा कि जब नेशनल गेम्स की डेट डिसाइड हुई थी तो उस समय सारी व्यवस्थाएं बिखरी पड़ी थी.

नेशनल गेम्स में संपन्न हुई एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं (SOURCE: ETV BHARAT)

तकरीबन 2 महीने पहले एथलेटिक ट्रैक उखड़ा हुआ था लगातार इस पर मीडिया के माध्यम से भी सवाल किया जा रहे थे. जिसके बाद खेल विभाग और संगठन के लोगों ने रात दिन युद्धस्तर पर काम किया और इस एथलेटिक ट्रैक को तैयार किया जिसके परिणाम आज हम सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह के ट्रैक पर 38वें राष्ट्रीय खेल हुए हैं, विदेशों में इस तरह के ट्रैक देखने को मिलते हैं और यह इंडिया का बेस्ट ट्रैक हो गया है.

38TH NATIONAL GAMES
नेशनल गेम्स 2025 (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड ने लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 10 मेडल
इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के परफॉर्मेंस को लेकर के एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव कलसी ने बताया कि उत्तराखंड ने अब तक 9 मेडल हासिल कर लिए हैं हालांकि उनसे बात किए जाने के बाद उत्तराखंड ने एक मेडल और हासिल किया और इस तरह से कुल 10 मेडल उत्तराखंड को 38 वे राष्ट्रीय खेलों में केवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता से प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि उनकी गोल्डन गर्ल अंकित ध्यानी ने दो गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. वहीं इसके अलावा वॉक रेस में गोल्ड मेडल ना आने और वॉक रेस में आखिरी समय पर हुए बदलाव को लेकर संगठन का कहना है कि फेडरेशन हमेशा लंबा सोच कर चलती है और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई और प्रतियोगिताएं होनी है. जिसमें अच्छे खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभा दिखाई जानी है.

38TH NATIONAL GAMES
सूरज पंवार ने (वॉक) में सिल्वर मेडल हासिल किया (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड के मेडल होल्डर एथलीट
अंकिता ध्यानी (रेस ) - 2 गोल्ड, 1 सिल्वर मेडल
सूरज पंवार (वॉक) - 1 सिल्वर मेडल
शालिनी नेगी (वॉक)- 1 सिल्वर मेडल
अन्नू कुमार (रेस) - 1 सिल्वर मेडल
रिले रेस (प्रखर, परवेश, अन्नू, साहिल,सन्नी)- 1 सिल्वर मेडल
सोनिया (10 हजार मीटर रेस) -1 ब्रॉन्ज मेडल
राम सिंह (10 हजार मीटर रेस) 1 ब्रॉन्ज मेडल
विकास शर्मा (जेवलिन थ्रो) -1 ब्रॉन्ज मेडल
टोटल - 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रोंज के साथ 10 मेडल

38TH NATIONAL GAMES
अन्नू कुमार (रेस) , सिल्वर मेडल (SOURCE: ETV BHARAT)
उत्तराखंड में नए एथलीट की पौध तैयार: राष्ट्रीय खेलों में एथलीट प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव KJS कलसी ने बताया कि जहां एक तरफ इन नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को एथलीट्स ने 10 मेडल प्रदान किए हैं तो वहीं, इन नेशनल गेम्स में उत्तराखंड में नए एथलीट खिलाड़ियों की भी पौध तैयार हुई है. उन्होंने कहा कि इन नेशनल गेम्स के लिए लगे कैंपस में उन्होंने कई नए बच्चों को तैयार किया इस दौरान उन्होंने खूब सारे नए टैलेंट को परखा है और इसका असर फाइनल गेम में भी देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस बार के नेशनल गेम्स में सोनिया, शालिनी, विकास शर्मा, अनु कुमार जैसे एथलीट ब्रॉन्ज और सिल्वर तक गए, ये बेहद नए और अपार संभावनाओं वाले एथलीट्स हैं जो कि आने वाले समय में उत्तराखंड को गोल्ड मेडल दिलवाने का पोटेंशियल रखते हैं.

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स के समापन के लिए दुल्हन की तरह सजा शहर, देवभूमि की संस्कृति से रूबरू होंगे गृहमंत्री अमित शाह

ये भी पढे़ं- 38वें नेशनल गेम्स का 16वां दिन, एक क्लिक में जानिए आज के इवेंट

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स: फेंसिंग टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम ने झटके तीन गोल्ड मेडल, खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

Last Updated : Feb 13, 2025, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.