ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 26 अवैध मदरसे आए सामने, फंडिंग की भी हो रही जांच, केवल सात पंजीकृत - HALDWANI ILLEGAL MADRASAS

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में पुलिस ने अवैध मदरसों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2025, 9:22 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. प्रदेश भर में अवैध मदरसों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में 26 अवैध मदरसे सामने आए हैं. इन मदरसों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे यूपी के बताए जा रहे हैं. एलआइयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) अपने स्तर पर जांच में जुट गई है.

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस प्रदेश भर में अवैध मदरसों की जांच कर रही है. हल्द्वानी में इन दिनों पुलिस और एलआइयू मदरसों की जांच कर रही है. हल्द्वानी में अभी तक 34 मदरसों की जांच की गई है, जिसमें से 26 मदरसे अवैध मिले हैं. केवल सात मदरसे ही ऐसे पाए गए हैं, जो मदरसा दावती इस्लामिक में पंजीकृत हैं.

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन अवैध रूप से संचालित मदरसों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे यूपी के अलग-अलग जिलों से हैं. इस पूरे मामले पर एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि जिले में बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों की जांच शुरू हो गई है. पूर्व में भी जांच कराई गई थी. कई मदरसे अवैध रूप से चल रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय व शासन को भेजी जाएगी.

बता दें कि, अवैध मदरसों की जांच के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति भी बनाई गई है. इसके अलावा आईजी और पुलिस प्रवक्ता उत्तराखंड डॉ. नीलेश आंनद भरणे ने प्रदेश भर में मदरसों का वेरिफिकेशन के निर्देश सभी जिलों के एसएसपी को दिए हैं. मदरसों में अवैध फंडिंग की भी जांच करने को कहा गया है. यह भी देखने को कहा गया है कि मदरसों में बाहरी राज्यों के बच्चे तो नहीं पढ़ रहे. जिसके बाद हल्द्वानी में मदरसों की ये जांच की गई.

पढ़ें---

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. प्रदेश भर में अवैध मदरसों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में 26 अवैध मदरसे सामने आए हैं. इन मदरसों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे यूपी के बताए जा रहे हैं. एलआइयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) अपने स्तर पर जांच में जुट गई है.

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस प्रदेश भर में अवैध मदरसों की जांच कर रही है. हल्द्वानी में इन दिनों पुलिस और एलआइयू मदरसों की जांच कर रही है. हल्द्वानी में अभी तक 34 मदरसों की जांच की गई है, जिसमें से 26 मदरसे अवैध मिले हैं. केवल सात मदरसे ही ऐसे पाए गए हैं, जो मदरसा दावती इस्लामिक में पंजीकृत हैं.

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन अवैध रूप से संचालित मदरसों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे यूपी के अलग-अलग जिलों से हैं. इस पूरे मामले पर एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि जिले में बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों की जांच शुरू हो गई है. पूर्व में भी जांच कराई गई थी. कई मदरसे अवैध रूप से चल रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय व शासन को भेजी जाएगी.

बता दें कि, अवैध मदरसों की जांच के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति भी बनाई गई है. इसके अलावा आईजी और पुलिस प्रवक्ता उत्तराखंड डॉ. नीलेश आंनद भरणे ने प्रदेश भर में मदरसों का वेरिफिकेशन के निर्देश सभी जिलों के एसएसपी को दिए हैं. मदरसों में अवैध फंडिंग की भी जांच करने को कहा गया है. यह भी देखने को कहा गया है कि मदरसों में बाहरी राज्यों के बच्चे तो नहीं पढ़ रहे. जिसके बाद हल्द्वानी में मदरसों की ये जांच की गई.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.