इंदौर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार चमक रहे इंदौर के रजत पाटीदार को दीपावली के अवसर पर आईपीएल ने छप्पर फाड़ सौगात दी है. गुरुवार को हुए आईपीएल 2025 के सिलेक्शन में रजत पाटीदार एक बार फिर आईपीएल का हिस्सा बनेंगे. रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरबीसी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. यह राशि मध्य प्रदेश के क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक है. इस घोषणा के साथ ही रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के सबसे महंगे रिटेन होने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
रजत पाटीदार को आरसीबी ने क्यों किया रिटेन
इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए करीब 15 मैच खेले थे. इन सभी मैचों में रजत ने 395 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद से ही रजत पाटीदार सुर्खियों में रहे हैं. इसके अलावा रजत पाटीदार ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक बना कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इधर हाल ही में हरियाणा में खेले गए रणजी मैच में रजत पाटीदार ने 68 गेंद में शतक लगाया था. इसके बाद में रणजी मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलते हुए उनकी स्ट्राइक रेट 177.53 की रही है. जिसमें उन्होंने 395 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
ये भी पढ़ें: |