लखनऊ: आईपीएल-17 में हार से आगाज करने वाली लखनऊ सुपजाएंट्स ने लगातार दो मुकाबले जीतकर धमाकेदार वापसी की है. अब राहुल एंड कंपनी की नजर गुजरात टाइटंस पर है, जिसे आईपीएल में आज तक लखनऊ की टीम मात नहीं दे सकी है. ऐसे में लखनऊ सुपरजाएंट्स की नजर गुजरात पर जीत के साथ अपनी हैट्रिक पूरी करने पर होगी. दूसरी ओर पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करने वाली शुभमन गिल की टीम लखनऊ पर जीत के साथ एक बार फिर ट्रैक पर लौटना चाहेगी. इकाना स्टेडियम में पंजाब और लखनऊ के पूर्व मुकाबले को आधार माना जाए, तो रविवार को मुकाबला हाईस्कोरिंग होगा.
मयंक मैन ऑफ द मैच: पिछले दो मुकाबलों में लखनऊ सुपरजायंट्स की जीत में दिल्ली के उभरते हुए स्पीडस्टर मयंक यादव की अहम भूमिका रही, जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ ट्रंप कार्ड के रूप में उतरेंगे. पंजाब और बंगलूरू के खिलाफ मयंक मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं. ऐसे में उनसे टीम प्रबंधन को तीसरी बार धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. लखनऊ के लिए उपकप्तान पूरन और सलामी बल्लेबाज डिकॉक जबर्दस्त फार्म में है. केएल राहुल को बल्ले से कमाल दिखाना होना, जबकि पडिक्कल और स्टाेइनिस को भी खोई हुई फार्म वापस पानी होगी. एलएसजी की टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. आयुष बडोनी की जगह दीपक हुड्डा खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आयुष को मौजूदा सीजन में लगातार मौके मिले हैं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
गिल एंड कंपनी पर जीत के ट्रैक पर लौटने की चुनौती:इनफार्म कप्तान शुभम गिल और युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को छोड़ दिया जाए, तो गुजरात टाइटंस की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ अजेय क्रम बरकरार रखने के लिए शुभमन को एक और बड़ी पारी खेलनी होगी. साथ ही गेंदबाजी में मोहित शर्मा और उमेश यादव को इकोनॉमी रेट सुधारना होगा. साथ ही टीम के अनुभवी स्पिनर राशिद खान को अपनी स्पिन का कमाल दिखाना होगा. लखनऊ की पिच से अच्छी तरह वाकिफ होने के कारण यह अफगान स्पिनर चमक बिखेर सकता है.
IPL2024: जीत की हैट्रिक पर सुपरजायंट्स की नजर, हार का गम भुलाना चाहेंगे गुजरात टाइटंस - IPL 2024 - IPL 2024
लखनऊ सुपजाएंट्स ने गुजरात टाइटंस पर आईपीएल में पहली जीत दर्ज करने की चुनौती है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आज लखनऊ सुपजाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के बारे में.
![IPL2024: जीत की हैट्रिक पर सुपरजायंट्स की नजर, हार का गम भुलाना चाहेंगे गुजरात टाइटंस - IPL 2024 Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-04-2024/1200-675-21166469-thumbnail-16x9-imagesonali.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 7, 2024, 11:24 AM IST
इसे भी पढ़े-मयंक यादव ने आरसीबी फैंस को लेकर बोली बड़ी बात, जानिए क्या कहा - MAYANK YADAV
लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, मयंक यादव, अरशद खान, एम सिद्धार्थ, अर्शिन कुलकर्णी, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, एशटन टर्नर, यश ठाकुर, क्विंटन डिकॉक, नवीन उल हक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, प्रेरक मांकड, अमित मिश्रा, काइल मायर्स, मोहसिन खान,
युद्धवीर सिंह, डेविड विली, शमर जोसेफ, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अज़मतउल्लाह ओमरजाई, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जॉश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, सुशांत मिश्रा, दर्शन नालकंडे, नूरअहमद, राशिद खान,ऋद्धिमान साहा, साई किशोर, साई सुदर्शन, संदीप वारियर, शाहरुख़ ख़ान, विजय शंकर, बीआर शरत, मोहित शर्मा, मानव, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, उमेश यादव.
यह भी पढ़े-लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच बोले, मयंक यादव जल्द बनाएंगे भारतीय टीम में जगह - Mayank Yadav Play For India