दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

19 कोर्सेज में आईपी यूनिवर्सिटी भी देगी CUET से दाखिला, जानिए कब से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन - IP University admission 2024 - IP UNIVERSITY ADMISSION 2024

आईपी यूनिवर्सिटी 9 अगस्त से 19 कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर रही है. आवेदक को एक प्रोग्राम के लिए 2,500 रुपए शुल्क के साथ आवेदन करना होगा.

आईपी यूनिवर्सिटी
आईपी यूनिवर्सिटी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 7, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) ने भी अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से दाखिले शुरू करने की पहल की है. अपने स्वयं के एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) स्कोर से दाखिला प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब खाली बची सीटों पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सीयूईटी से दाखिले कराने का निर्णय लिया है.

यूनिवर्सिटी 9 अगस्त से इन 19 कोर्सेज में दाख़िले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर रही है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क डोमेन से संबद्ध विषय की स्वीकार्यता, ओप्शनल भाषा, जनरल टेस्ट, आनलाइन पंजीकरण इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना के संलग्न में दी गई है. आवेदक को एक प्रोग्राम के लिए 2,500 रुपए के शुल्क के साथ आवेदन करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है.

इन कोर्सेज में शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया:

  1. बीसीए
  2. बीएससी (योग)
  3. बी. डिज़ाइन
  4. बीएस (पैकेजिंग टेक्नोलॉजी)
  5. बीबीए/ बीबीए-एमबीए
  6. बीए (जेएमसी)
  7. बीएचएमसीटी
  8. बी. फ़ार्मा
  9. बीएससी-एमएससी
  10. एलएलबी
  11. बीए (लिबरल आर्ट्स)
  12. बीए (इंग्लिश)
  13. बी.(कॉम)
  14. बीए (इकोनॉमिक्स)
  15. बी.टेक (बायोटेक)
  16. बीएससी (इन्वायरॉन्मेंटल साइंस)
  17. पैरा- मेडिकल प्रोग्राम
  18. बीएससी (एमआईटी)
  19. बीएससी (एमटीआर)

बता दें, यूनिवर्सिटी ने इस अकादमिक सत्र के लिए दाख़िला प्रक्रिया शुरू करने के समय यह स्पष्ट कर दिया था कि सीयूईटी स्कोर को सीईटी/ एनएलटी के बाद दूसरी प्राथमिकता दी जाएगी. विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों websites https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है.

गौरतलब है कि आईपी यूनिवर्सिटी दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राज्य विश्वविद्यालय है. इसके दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी संबद्ध कॉलेज हैं. ज्ञात हो, इससे पहले आईपी यूनिवर्सिटी ने अभी तक यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी और पीजी को नहीं अपनाया था. तीन साल में यह पहली बार है जब यूनिवर्सिटी ने पीजी में सीयूईटी के माध्यम से भी दाखिला देने का निर्णय किया है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 7, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details