उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चारबाग पार्किंग विवाद पर विराम लगाने के लिए जांच टीम गठित, उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के अफसर करेंगे जांच - LUCKNOW NEWS

उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों की जांच टीम गठित की गई है, जो पूरी प्रक्रिया की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेंगे.

Photo Credit: ETV Bharat
डीएमएस कंपनी को कुछ दिन पहले ही पार्किंग का ठेका दिया गया है (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 6:14 PM IST

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन की पार्किंग को लेकर चल रहे विवाद व यात्रियों की समस्याओं पर अब जल्द ही विराम लगेगा. उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों की जांच टीम गठित की गई है, जो पूरी प्रक्रिया की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेंगे. पार्किंग के लिए चौहद्दी बनाई जाएगी. पार्किंग का एक रेट तय करने से लेकर यात्रियों से हो रही दोहरी वसूली पर भी रोक लगाई जाएगी.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर एडीएमएस कंपनी को कुछ दिन पहले ही पार्किंग का ठेका दिया गया है. शर्तों के तहत 10 मिनट तक फ्री पाकिंग की सुविधा दी जा रही है और इसके बाद 20 रुपये शुल्क वसूलने का नियम है, वहीं पूर्वोत्तर रेलवे कैब वे का ठेका दूसरे के पास है, जो पार्किंग शुल्क 60 रुपये वसूलता है. ऐसे में कैब वे के रास्ते जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर जाने वाले यात्रियों को 60 रुपये की पर्ची लेने के बाद वापसी में चारबाग से गुजरने पर 20 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ते हैं, इस पर आए दिन कहासुनी होती है.

डीआरएम कार्यालय में इसे लेकर शिकायतें आ रही है, जिस पर विराम लगाने के लिए उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों की टीम गठित की गई है. उत्तर रेलवे लखनऊ के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर रेलवे के एसीएम व पूर्वोत्तर के डीसीएम जांच टीम में शामिल है, जो जांच करेंगे. यात्रियों से फीडबैक लेंगे. ठेकेदारों से भी बातचीत करेंगे. इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर जमा 'करेंगे, जिसके बाद यात्रियों के हित में जो भी होगा, उस पर फैसला लिया जाएगा.

पार्किंग शुल्क को लेकर ही नहीं, बल्कि जाम के चलते भी दिक्कतें हो रही है. ऐसे में एयरपोर्ट की तर्ज पर सिस्टम बने, जिससे गेटों पर कर्मचारियों को खड़ा करने की जरूरत ही न पड़े. वाहन के बूम क्रॉप्स करने पर ऑटोमेटिक पर्ची निकल जाए.

ये भी पढ़ें-नए साल 2025 में चलेगा ताबड़तोड़ बुलडोजर; लखनऊ में अतिक्रमण पर होगी बड़ी कार्रवाई, सफाई करेंगी मशीनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details