कुम्हारी बस हादसे के बाद दुर्ग में स्कूल बसों की जांच, नौनिहालों की सेफ्टी के लिए कदम - school buses in Durg - SCHOOL BUSES IN DURG
दुर्ग में कुम्हारी बस हादसे के बाद यातायात विभाग अलर्ट मोड में है. इस बीच रविवार को जिले के स्कूल बसों की जांच की गई. इस दौरान बस के ड्राइवरों को भी हेल्थ को लेकर सचेत रहने की सलाह दी गई.
कुम्हारी बस हादसे के बाद दुर्ग में स्कूल बसों की जांच
दुर्ग:जिले के कुम्हारी बस हादसे के बाद यातायात और परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है. इस बीच रविवार को सेक्टर-6 स्थित भिलाई पुलिस ग्राउंड में स्कूल बसों का औचक जांच किया गया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसएल लकड़ा की टीम ने 13 स्कूलों के 151 बसों की जांच की. जांच के दौरान 11 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि ये पहल स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शुरू की गई है.
स्कूली बसों की हो रही फिटनेस चेकिंग:दरअसल, जिले में स्कूल सत्र शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चलाया गया, जिसमें भिलाई के सेक्टर 6 मैदान में जिला दुर्ग की 149 से ज्यादा बसों की चेकिंग की गई. इस दौरान सड़कों पर चलने वाली तमाम स्कूल की बसों की चेकिंग की गई. स्कूल के लिए चलने वाली स्कूली बसें सुरक्षित है कि नही? इसकी जांच रविवार को की गई. इस दौरान बसों का पीयूसी, रजिस्ट्रेशन, पॉल्यूशन, फिटनेस रोड टैक्स, जीपीएस, हॉर्न, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर और उससे जुड़ी जांच पूरी की गई.
स्कूल बसों से बच्चों की सुरक्षा जुड़ी होती है. सभी स्कूलों को पहले ही सूचित किया गया था. सभी स्कूली बसों की जांच की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई 14 बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फिटनेस चेकिंग के दौरान अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो हम चालानी कार्रवाई कर रहे हैं.- विष्णु ठाकुर, टीआई, आरटीओ अधिकारी, दुर्ग
ड्राइवरों को हेल्थ संबंधी दी गई हिदायत: वहीं, सभी ड्राइवरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 45 से ज्यादा ड्राइवरों के स्वास्थ्य में गड़बड़ी दिखाई दी. कुछ लोगों की आंखों में परेशानी थी, तो कुछ को बीपी और शुगर की समस्या थी. इसको लेकर सभी ड्राइवरों को आरटीओ और पुलिस विभाग ने सचेत किया. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की हिदायत दी. बहरहाल, सभी स्कूलों को आरटीओ विभाग ने नोटिस जारी कर बसों को बेहतर स्थिति में रखने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दुर्ग के कुम्हारी और हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुए बस हादसे के बाद आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है.