उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ जांच पूरी, विवाद के चलते हुए हैं अटैच - Jaspur CHC investigation - JASPUR CHC INVESTIGATION

Jaspur Community Health Center investigation completed जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ जांच पूरी हो गई है. पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ कई आरोप लगने के बाद उन्हें अल्मोड़ा में अटैच कर दिया गया था. इसके खिलाफ वो हाईकोर्ट चले गए. उधर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह के नेतृत्व में टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कराई है.

Jaspur Community Health Center
जसपुर सीएचसी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 6:47 AM IST

काशीपुर: जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक के मामले को लेकर देहरादून से डीजी उत्तराखंड के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम जसपुर पहुंची. टीम ने शिकायतों की जांच की. विवादों के चलते चिकित्सा अधीक्षक दूसरे जिले में अटैच किए गए हैं.

जसपुर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम: आपको बता दें कि पिछले काफी समय से जसपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विवादों के चलते चर्चा में रहा है. जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ हितेश शर्मा काफी लंबे समय से विवादों में चल रहे हैं. इन्हीं विवादों के चलते उनको अल्मोड़ा अटैच कर दिया गया था. अल्मोड़ा अटैच करने के बाद डॉक्टर हितेश शर्मा ने विभागीय कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली.

पूर्व चिकित्सा अधीक्षक की जांच करने पहुंची टीम: वहीं दूसरी तरफ डॉ हितेश शर्मा के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मुख्य महानिदेशक विनीता शाह के साथ तीन सदस्यों की टीम का गठन किया गया था. इस टीम का नेतृत्व राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह को दिया गया है. उनके नेतृत्व में टीम जांच करने जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां शिकायत के आधार पर शिकायतकर्ताओं से पूछताछ की गई. वहीं मौके पर जसपुर विधायक आदेश चौहान भी मौजूद रहे.

डॉ हितेश शर्मा मामले की जांच पूरी: वहीं इस दौरान डॉ. हितेश शर्मा की दर्जनों लोगों ने शिकायत की और कई गंभीर आरोप भी लगाए. डॉ. विनीता शाह का कहना है की शिकायतों के आधार पर टीम का गठन किया गया और जांच कर ली गई है. जल्द ही जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: शहर में झोलाछाप डॉक्टर बने खतरा-ए-जान, सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी कर दो क्लीनिक किए सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details