हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में नगर निगम के वार्ड नंबर 4 से बीजेपी प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी एक कार्यक्रम के दौरान अचानक नीचे गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध भाटी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो कार्यक्रम के दौरान नीचे गिर गए. जैसे ही बीजेपी प्रत्याशी नीचे गिरे वहां हलचल मच गई. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें ICU में रखा गया है.
फिलहाल स्थिति सामान्य: डॉक्टरों का कहना है कि उनकी एक हार्ट की नली में हंड्रेड परसेंट ब्लॉकेज थी, जिसे स्टेंट के माध्यम से दूर कर दिया गया है. फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी की स्थिति सामान्य बनी हुई है और उनका उपचार चल रहा है. वह हरिद्वार के भूमानंद हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं. पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में समर्थक भी अस्पताल पहुंच गए और उनका हाल चाल लिया जा रहा है.
निकाय चुनाव इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां प्रत्याशी प्रचार में जुटे हैं. सभी अपने-अपने क्षेत्र में जनता को लुभाने का काम कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी की अचानक तबीयत बिगड़ना चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है और वो खतरे से बाहर हैं. चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने हैं. 25 जनवरी को निकाय चुनाव का रिजल्ट घोषित हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को दे रहे जीत का मंत्र
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर भड़के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात, कहा- हार के डर से बौखलाई BJP
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर पॉलिटिक्स हाई, नॉट रिचेबल हुये बीजेपी के कई नेता, पूर्व विधायकों ने भी बढ़ाई टेंशन