लक्सर: उत्तराखंड निकाय चुनावों में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत की खातिर बड़े बड़े नेता भी चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. लक्सर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने जनता के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को कई मुद्दों पर घेरा.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के चलते जनता परेशान हो गई है और भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है. उन्होंने निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की.
कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी दफ्तर के उद्घाटन में पहुंचे थे हरीश रावत: बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह उर्फ जग्गी के चुनावी कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर लक्सर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सत्ता में बैठे नेता दोषियों को बचाने में लगे हैं. आटा, चावल, दाल, सब्जी और तेल के भाव आसमान छू रहे हैं. जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. बेरोजगार युवा रोजगार के लिए धक्के खा रहे हैं तथा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.
पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर लगाए आरोप: हरीश रावत ने लक्सर में पार्टी प्रत्याशी जगदेव सिंह समेत पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में बेरोजगारों का दमन किया जा रहा है. 2014 में केंद्र सरकार द्वारा 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने का वादा किया गया था, 2025 आ गया है, लेकिन आज तक वायदा पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं. बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहे हैं.
प्रीतम ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार निकाय चुनाव कराने से डरी हुई है. जिसके चलते सरकार द्वारा चुनाव को 14 महीने पीछे धकेल दिया गया. उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य में निकाय चुनाव हो रहे हैं. सत्ता में बैठे नेताओं के इशारे पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए जा रहे हैं. लोकतंत्र का खुला मजाक उड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव साल 2027 के विधानसभा चुनाव की आधारशिला रखेंगे. भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल हो चुकी है. जिसका जवाब जनता निकाय चुनाव में देगी.
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय पालीवाल, जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, धर्मपाल सिंह, बालेश्वर सिंह, पंकज सैनी, नरेंद्र सैनी, राजकुमार सैनी, मोहम्मद अदनान समेत बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, यूपी सीएम योगी भी करेंगे प्रचार
ये भी पढ़ें- कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर करन माहरा की प्रतिक्रिया, बोले- ईमानदार साथियों के जाने का उन्हें अफसोस हैं