गौरेला पेंड्रा मरवाही:पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत 41 लाख है. सायबर सेल की मदद से नशे की इस बड़ी खेप को पकड़ा गया. पकड़ा गया गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था. पूछताछ में तस्करोंं ने बताया कि गांजा छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश ले जाना था. पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि बोरों में भरकर गांजे की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने पतगंवा के पास नाका लगाकर गाड़ी को घेराबंदी कर रोका. जांच में गाड़ी से गांजा बरामद हुआ.
अबतक 1 करोड़ का गांजा बरामद: पुलिस ने बताया कि गांजे की खेप ओडिशा के बलांगीर से चली थी. तस्करों को बताया गया था कि गांजे की खेप को गौरेला पेंड्रा मरवाही के रास्ते मध्य प्रदेश के अनूपपुर पहुंचाना है. पुलिस ने बताया कि एक महीने के भीतर ये तीसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने एक महीने के भीतर अबतक 485 किलो गांजा पकड़ा है. पकड़े गए गांजे की कीमत 1 करोड़ है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद कई खातों को होल्ड भी कराया गया है. आज जिन दो लोगों को पकड़ा गया है उसमें रामप्रसाद यादव और सोनू पांडे हैं दोनों अनूपपुर के रहने वाले हैं.