ETV Bharat / state

बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित किया मतदान, वोटरों में उत्साह - CG NIKAY CHUNAV

नगरीय निकाय चुनाव के तहत बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित मतदान किया.

CG Nikay Chunav
बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 2:19 PM IST

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है. बिलासपुर में सुबह 8 बजे से ही लोग बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया मतदान : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव भी अपने परिवार सहित मतदान करने अमेरी स्थित सेन्ट फ्रांसिस स्कूल पहुंचे. इस दौरान अरुण साव ने कहा कि मैने सपरिवार पहुंचकर मतदान किया है. सभी को मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाना है.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित मतदान किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा ने अटल विश्वास पत्र जारी किया है. सुंदर शहर बनाने के लिए, स्वच्छ शहर बनाने के लिए, विकसित शहर बनाने के लिए यह पत्र जारी किया है. इसमें एक तरफ जहां आम लोगों के जीवन को सुलभ बनाना हो, प्रधानमंत्री आवास देने का मामला हो, शहरों की स्वच्छता का मामला हो, चाहे स्ट्रीट वेन्डरों के लिये व्यवस्था का मामला हो, गोकुल नगर को व्यवस्थित करने का मामला हो, चाहे युवाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं करने का मामला हो, शहरों के समग्र विकास की एक योजना अटल विश्वास पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने बनाई है : अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

अरुण साव ने लोगों से की अपील : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मतदान करने के बाद शहरवासियों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने दिल्ली में हुई बम्पर जीत के साथ प्रदेश के सभी नगर निगम में बम्बर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के जनता से यह अपील है कि मतदान करने जरूर जाएं. अटल विश्वास पत्र पर भरोसा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएं. भारतीय जनता पार्टी ही शहरों को सुव्यवस्थित कर विकास करेगी. महापौर के प्रत्याशी, हमारे अध्यक्ष के प्रत्याशी, हमारे पार्षद पद के प्रत्याशी, उन सबको कमल का बटन दबाकर जिताएं.

छत्तीसगढ़ के 173 नगरीय निकायों में आज मतदान हो रहा है. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत. सभी नगरी निकायों में चुनाव प्रचार के लिए गया हूं, नामांकन रैली में गया हूं, कार्यकर्ता सम्मेलन में गया हूं, आमसभा में गया हूं. 1 साल में 13 महीने में हमने नगरी निकायों के लिए जो काम किया वो जनता को सपष्ट रूप से प्रभावित करने वाला रहा है. जनता को लगा है कि शहरी विकास कोई कर सकता है तो भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है : अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह : छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में महापौर, वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग जारी है. प्रदेश भर में सुबह से लोग अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्र पहुंचे मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

दुर्ग नगरीय निकाय चुनाव, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने किया मतदान, वोटर्स उत्साहित
बेमेतरा निकाय चुनाव, मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में उत्साह
नारायणपुर निकाय चुनाव, 15 वार्डों के पार्षद और अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है. बिलासपुर में सुबह 8 बजे से ही लोग बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया मतदान : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव भी अपने परिवार सहित मतदान करने अमेरी स्थित सेन्ट फ्रांसिस स्कूल पहुंचे. इस दौरान अरुण साव ने कहा कि मैने सपरिवार पहुंचकर मतदान किया है. सभी को मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाना है.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित मतदान किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा ने अटल विश्वास पत्र जारी किया है. सुंदर शहर बनाने के लिए, स्वच्छ शहर बनाने के लिए, विकसित शहर बनाने के लिए यह पत्र जारी किया है. इसमें एक तरफ जहां आम लोगों के जीवन को सुलभ बनाना हो, प्रधानमंत्री आवास देने का मामला हो, शहरों की स्वच्छता का मामला हो, चाहे स्ट्रीट वेन्डरों के लिये व्यवस्था का मामला हो, गोकुल नगर को व्यवस्थित करने का मामला हो, चाहे युवाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं करने का मामला हो, शहरों के समग्र विकास की एक योजना अटल विश्वास पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने बनाई है : अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

अरुण साव ने लोगों से की अपील : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मतदान करने के बाद शहरवासियों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने दिल्ली में हुई बम्पर जीत के साथ प्रदेश के सभी नगर निगम में बम्बर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के जनता से यह अपील है कि मतदान करने जरूर जाएं. अटल विश्वास पत्र पर भरोसा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएं. भारतीय जनता पार्टी ही शहरों को सुव्यवस्थित कर विकास करेगी. महापौर के प्रत्याशी, हमारे अध्यक्ष के प्रत्याशी, हमारे पार्षद पद के प्रत्याशी, उन सबको कमल का बटन दबाकर जिताएं.

छत्तीसगढ़ के 173 नगरीय निकायों में आज मतदान हो रहा है. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत. सभी नगरी निकायों में चुनाव प्रचार के लिए गया हूं, नामांकन रैली में गया हूं, कार्यकर्ता सम्मेलन में गया हूं, आमसभा में गया हूं. 1 साल में 13 महीने में हमने नगरी निकायों के लिए जो काम किया वो जनता को सपष्ट रूप से प्रभावित करने वाला रहा है. जनता को लगा है कि शहरी विकास कोई कर सकता है तो भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है : अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह : छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में महापौर, वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग जारी है. प्रदेश भर में सुबह से लोग अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्र पहुंचे मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

दुर्ग नगरीय निकाय चुनाव, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने किया मतदान, वोटर्स उत्साहित
बेमेतरा निकाय चुनाव, मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में उत्साह
नारायणपुर निकाय चुनाव, 15 वार्डों के पार्षद और अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.