कुरुक्षेत्र:धर्मनगरीकुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है और यहां पर हरियाणा समेत पूरे भारत से कलाकार आए हुए हैं. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में अंबाला शहर जंडली की युवा कलाकार नंदिनी भी पहुंची है. जो यहां पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है. नंदिनी वेस्ट मटेरियल को कलाकृति में बदलकर उनको नया रूप दे रही है. जिसमें नंदिनी वॉल पेंटिंग, ऑयल पेंटिंग, वेस्ट मटेरियल से डेकोरेटिव मॉडल तैयार करती है. साथ-साथ मधुबनी सहित कई प्रकार की पेंटिंग भी वेस्ट मटेरियल से तैयार करती है. नंदिनी की बनाई हुई इन कलाकृतियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. क्योंकि पुरानी चीजों को नया रूप देकर उन्हे आकर्षित बनाने की कोशिश की गई है.
शौक ऐसा जिसने बनाया कलाकार: नंदिनी ने बताया कि उन्होंने बैचलर इन मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई की हुई है. लेकिन उसकी शुरुआती समय से ही पेंटिंग, डेकोरेशन इत्यादि में रुचि थी और वह शुरू से ही अपने परिवार और घर में पुरानी चीजों को संभाल कर रखती थी. ताकि वे उनकी साज-सजावट करके उन्हें नया रूप दे सके. उनकी इस रुचि से ही वह एक अच्छी कलाकार बन गई. जो अब बड़े स्तर पर इस काम को कर रही हैं. इस काम को नंदिनी दो सालों से कर रही है. दो सालों में ही उन्हें लोगों से अच्छा रिस्पांस भी मिलने लगा है. उन्होंने अपने काम की शुरुआत अंबाला से की, लेकिन मौजूदा समय में वह पंचकूला में रहकर वेस्ट मटेरियल से होम डेकोर का सामान तैयार करती हैं. जो लोगों को काफी पसंद आता है.
नंदिनी ने महिलाओं को दिया रोजगार: नंदिनी ने बताया कि उनके साथ तीन लोग मिलकर काम कर रहे हैं. लेकिन उनके साथ घरों में रहने वाली करीब 30 महिलाएं उनके साथ जुड़ी हुई है. जो उनके साथ डेकोरेशन का काम करती है. उन्होंने कहा कि जहां वह अपने लिए काम कर रही है, तो उसके साथ-साथ वह 30 महिलाओं को काम देकर काफी अच्छा महसूस करती है कि उनकी वजह से किसी अन्य का भी परिवार चल रहा है.
लाखों में कमाती हैं नंदिनी: नंदिनी ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को लोग काफी पसंद करते हैं. इनकी प्राइज 150 से शुरू हो जाते हैं. बड़ी पेंटिंग 10-10 हजार में बिक जाती हैं और वॉल आर्ट लाखों में बिक जाते हैं. नंदिनी ने बताया कि वे अलग-अलग तरह के आर्ट बनाती है. जिसमें वर्ली आर्ट, मधुबनी आर्ट और मंडल आर्ट. मंडला आर्ट मेडिटेटिव आर्ट होता है. मेडिटेशन के आधार पर मंडला आर्ट बनाया गया है. जो कि बुद्धिजम से प्रेरित है. वहीं, उन्होंने बताया कि बोतल से लैंप बनाते हैं.