ETV Bharat / state

जींद में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत

जींद में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी थी.

road accident in Jind
road accident in Jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 23 hours ago

Updated : 23 hours ago

जींद: हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जींद-कैथल मार्ग के अपोलो रोड चौक पर तूड़ी से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया. दोनों युवक अपने-अपने परिवार के इकलौते चिराग थे. शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

घायलों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया: मिली जानकारी के मुताबिक, राज नगर निवासी अंकुश उर्फ हर्ष (18) व महाबीर (19) बीती रात सब्जी मंडी की तरफ से बाइक पर सवार होकर अपेलो रोड से घर लौट रहे थे. कैथल रोड के अपोलो चौक को पार करते समय तूड़ी से भरे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों को जायजा लिया. शहर थाना पुलिस ने मृतक अंकुश के पिता जयभगवान की शिकायत पर फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दोनों युवकों की मौके पर मौत: राजनगर निवासी मृतक अंकुश तथा महाबीर के मकान मोहल्ले में कुछ दूरी पर रहते थे. एक ही काम से जुड़े होने के कारण उनमें दोस्ती भी गहरी थी. अक्सर दोनों साथ रहते थे और काम पर भी एक साथ जाते थे. घटना के बारे में जब मोहल्ले के लोगों को पता चला तो मातम पसर गया. काफी संख्या में मोहल्ले के लोग नागरिक अस्पताल पहुंचे. दोनों युवकों की मौत से मातम का माहौल बना हुआ है. वहीं, शहर थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों बाइक सवार युवक रात को कैथल रोड के अपोलो रोड चौक को क्रॉस कर रहे थे. उसी दौरान ट्रक की चपेट में उनका बाइक आ गया. जिसमें दोनों युवको की मौत हो गई. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

जींद: हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जींद-कैथल मार्ग के अपोलो रोड चौक पर तूड़ी से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया. दोनों युवक अपने-अपने परिवार के इकलौते चिराग थे. शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

घायलों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया: मिली जानकारी के मुताबिक, राज नगर निवासी अंकुश उर्फ हर्ष (18) व महाबीर (19) बीती रात सब्जी मंडी की तरफ से बाइक पर सवार होकर अपेलो रोड से घर लौट रहे थे. कैथल रोड के अपोलो चौक को पार करते समय तूड़ी से भरे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों को जायजा लिया. शहर थाना पुलिस ने मृतक अंकुश के पिता जयभगवान की शिकायत पर फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दोनों युवकों की मौके पर मौत: राजनगर निवासी मृतक अंकुश तथा महाबीर के मकान मोहल्ले में कुछ दूरी पर रहते थे. एक ही काम से जुड़े होने के कारण उनमें दोस्ती भी गहरी थी. अक्सर दोनों साथ रहते थे और काम पर भी एक साथ जाते थे. घटना के बारे में जब मोहल्ले के लोगों को पता चला तो मातम पसर गया. काफी संख्या में मोहल्ले के लोग नागरिक अस्पताल पहुंचे. दोनों युवकों की मौत से मातम का माहौल बना हुआ है. वहीं, शहर थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों बाइक सवार युवक रात को कैथल रोड के अपोलो रोड चौक को क्रॉस कर रहे थे. उसी दौरान ट्रक की चपेट में उनका बाइक आ गया. जिसमें दोनों युवको की मौत हो गई. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पुलिस टीम को लूटने की कोशिश करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:हिसार जिम संचालक से मारपीट का वीडियो आया सामने, रोंगटे खड़े कर देगा फुटेज

Last Updated : 23 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.