फतेहाबाद: गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को किसान संगठनों के आह्वान पर एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने फतेहाबाद में ट्रैक्टर मार्च निकाला. फतेहाबाद बाईपास पर अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ किसान जमा हुए. वहां से किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर भुना रोड बाईपास पहुंचे. इस दौरान किसान एमएसपी की मांग को लेकर नारे बुलंद कर रहे थे.
देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च का था आह्वानः बता दें कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पूरे देश में किसान संगठन की ओर से रविवार को ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया गया था. फतेहाबाद में भारतीय किसान यूनियन ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. ट्रैक्टर मार्च के बाद किसान नेताओं ने कहा कि 11, 12 और 13 फरवरी को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान जुटेंगे. इस दौरान आंदोलन के लिए आगामी रणनीति तय करेंगे.
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर होगी बैठकः भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जरनैल सिंह मलवाला और जिला प्रधान राजेंद्र सिंह चहल ने बताया कि रविवार को किसान संगठनों के आह्वान पर ट्रैक्टर मार्च पूरे देश में अलग-अलग जगह पर निकाला गया. जब तक किसानों की एमएसपी सहित अन्य मांगें पूरी नहीं होती है, उनका आंदोलन जारी रहेगा. 11, 12 और 13 फरवरी को भी किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जुटेंगे. वहां बैठक के बाद किसानों की ओर से आगामी रणनीति तय की जाएगी.