ETV Bharat / state

यमुनानगर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने महिला टीचर को कुचला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

यमुनानगर में सड़क हादसे में एक महिला टीचर की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क पार करते ट्रक की चपेट में आने से हादसा हुआ है.

FEMALE TEACHER DIED IN ACCIDENT
महिला टीचर का एक्सीडेंट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

यमुनानगर: रादौर के गांव जुब्बल के पास एसके मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें रोड को पार कर रही एक महिला टीचर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. हादसा इतना भयानक था कि टीचर की गर्दन धड़ से ही अलग हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

कुरुक्षेत्र जिले से आती थी पढ़ाने: स्थानीय निवासी अशोक काम्बोज ने बताया कि सहारनपुर-कुरुक्षेत्र मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. आज भी सरकारी स्कूल में तैनात स्कूल टीचर राजबाला सड़क पार कर रही थी तो तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. महिला टीचर रोजाना कुरुक्षेत्र जिले के बाबैन से यहां आती थी. आज भी वो बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी, कि यह हादसा हो गया.

महिला टीचर का एक्सीडेंट (Etv Bharat)

इस रूट पर पिछले 15 दिनों में 3 लोगों की मौत : स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां जल्द फोरलेन किया जाए, साथ ही जुब्बल चौक पर डिवाइडर या अंडर पास बनाए जाए, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके. क्योंकि पिछले कई सालों से सहारनपुर-कुरुक्षेत्र मार्ग हादसों का रूट बनकर रह गया है. पिछले करीब एक पखवाड़े के अंदर ही इस मार्ग पर रादौर क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में शासन-प्रशासन को इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें : नूंह में राजस्थान रोडवेज की बस ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में मां और बेटे की मौत, कई लोग घायल

इसे भी पढ़ें : सोनीपत में टायर फटने से वैन पलटी, पानीपत के 8 लोग घायल

यमुनानगर: रादौर के गांव जुब्बल के पास एसके मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें रोड को पार कर रही एक महिला टीचर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. हादसा इतना भयानक था कि टीचर की गर्दन धड़ से ही अलग हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

कुरुक्षेत्र जिले से आती थी पढ़ाने: स्थानीय निवासी अशोक काम्बोज ने बताया कि सहारनपुर-कुरुक्षेत्र मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. आज भी सरकारी स्कूल में तैनात स्कूल टीचर राजबाला सड़क पार कर रही थी तो तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. महिला टीचर रोजाना कुरुक्षेत्र जिले के बाबैन से यहां आती थी. आज भी वो बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी, कि यह हादसा हो गया.

महिला टीचर का एक्सीडेंट (Etv Bharat)

इस रूट पर पिछले 15 दिनों में 3 लोगों की मौत : स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां जल्द फोरलेन किया जाए, साथ ही जुब्बल चौक पर डिवाइडर या अंडर पास बनाए जाए, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके. क्योंकि पिछले कई सालों से सहारनपुर-कुरुक्षेत्र मार्ग हादसों का रूट बनकर रह गया है. पिछले करीब एक पखवाड़े के अंदर ही इस मार्ग पर रादौर क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में शासन-प्रशासन को इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें : नूंह में राजस्थान रोडवेज की बस ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में मां और बेटे की मौत, कई लोग घायल

इसे भी पढ़ें : सोनीपत में टायर फटने से वैन पलटी, पानीपत के 8 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.