पटना:बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए काफी खुशी की खबर है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए राज्य के दोनों वितरण कंपनियों ने राज्य के नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मीटर रिचार्ज पर बैंक से अधिक ब्याज देने की घोषणा की है. अब 2000 रुपये से अधिक का रिचार्ज करने पर बिजली बिल पर बैंक द्वारा दिए जा रहे 2.70 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज प्रोत्साहन के रूप में वितरण कंपनियों द्वारा दिया जाएगा.
उपभोक्ताओं को मिलेगा ब्याज: इसके अंतर्गत जो उपभोक्ता 2000 रुपये से अधिक का रिचार्ज करते हैं और कम से कम तीन महीने की बिजली खपत के बराबर रिचार्ज करते हैं तो उन्हें 5.15 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. उपभोक्ता जो तीन महीने से ले कर छह महीने की अवधि का एकमुश्त रिचार्ज करते हैं, उन्हें उस राशि पर 5.40 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा. छह महीने से अधिक की अवधि का एकमुश्त रिचार्ज कराने वाले उपभोक्ताओं को 5.65 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा.