ETV Bharat / state

नवनियुक्त राज्यपाल पहुंचे राबड़ी आवास, लालू परिवार को दी नववर्ष की शुभकामनाएं - HAPPY NEW YEAR

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज राबड़ी आवास पहुंचे. लालू परिवार को नववर्ष की बधायी दी. राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधायी दी.

Arif Mohammad Khan
नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2025, 8:29 PM IST

पटनाः बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार की देर शाम राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी से मिलने उनके सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचे. राजद सुप्रीमो के साथ राज्यपाल की करीब आधे घंटे से अधिक की मुलाकात हुई. इस दैरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की भी राज्यपाल से मुलाकात हुई. इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है.

राबड़ी देवी को जन्मदिन की शुभकामनाः पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आज एक जनवरी को जन्मदिन है. नवनियुक्त राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनकी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इससे पहले आज शाम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज भवन जाकर नवनियुक्त राज्यपाल से औपचारिक मुलाकात की थी. बिहार के राज्यपाल बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी थी.

राबड़ी आवास पर पहुंचे नवनियुक्त गवर्नर. (ETV Bharat)

दो जनवरी को होगा शपथः बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के राज्यपाल को बदल दिया गया है. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल और केरल के राज्यपाल आरिफ मोम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया. बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद सोमवार को पटना पहुंचे थे. गुरुवार 2 जनवरी को पद और पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

नीतीश की मां को दी श्रद्धांजलिः इससे पहले आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सड़क मार्ग से नालंदा के कल्याण बीघा गये थे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार की माता परमेश्वरी देवी की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील समेत कई विधायक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश की मां की 14वीं पुण्यतिथि, कल्याण बिगहा पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दी श्रद्धांजलि

पटनाः बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार की देर शाम राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी से मिलने उनके सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचे. राजद सुप्रीमो के साथ राज्यपाल की करीब आधे घंटे से अधिक की मुलाकात हुई. इस दैरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की भी राज्यपाल से मुलाकात हुई. इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है.

राबड़ी देवी को जन्मदिन की शुभकामनाः पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आज एक जनवरी को जन्मदिन है. नवनियुक्त राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनकी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इससे पहले आज शाम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज भवन जाकर नवनियुक्त राज्यपाल से औपचारिक मुलाकात की थी. बिहार के राज्यपाल बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी थी.

राबड़ी आवास पर पहुंचे नवनियुक्त गवर्नर. (ETV Bharat)

दो जनवरी को होगा शपथः बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के राज्यपाल को बदल दिया गया है. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल और केरल के राज्यपाल आरिफ मोम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया. बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद सोमवार को पटना पहुंचे थे. गुरुवार 2 जनवरी को पद और पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

नीतीश की मां को दी श्रद्धांजलिः इससे पहले आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सड़क मार्ग से नालंदा के कल्याण बीघा गये थे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार की माता परमेश्वरी देवी की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील समेत कई विधायक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश की मां की 14वीं पुण्यतिथि, कल्याण बिगहा पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.