पटना: नववर्ष पर लोग एक दूसरे को बधायी दे रहे हैं. एक दूसरे के घर पर जाकर बधायी दे रहे हैं. नववर्ष के शुभारंभ पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं, विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की. उन्होंने सभी से बधाई संदेश स्वीकार किए और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर उत्साह और सद्भाव का माहौल छाया रहा. नए साल की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुई.
कड़ी जांच के बाद अंदर जाने दियाः मुख्यमंत्री हर साल इस मौके पर आम लोगों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता से बधाई लेते हैं. हालांकि पिछले साल से मिलने जुलने का कार्यक्रम काफी सीमित हो गया है. इस साल भी पहले से कोई कार्यक्रम तय नहीं था. लेकिन बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए तो मुख्यमंत्री ने 4:00 बजे से एक-एक कर सबसे बधाई लेना शुरू किया. मुख्यमंत्री आवास में कड़ी सुरक्षा जांच के बाद सभी को अंदर जाने दिया गया.
बिहार के कोने-कोने से पहुंचे थे नेताः कार्यकर्ताओं का मोबाइल फोन बाहर रखवा लिया गया. मिलने वालों में कई विधायक और मंत्री भी थे. जदयू के विधायक अजय चौधरी ने कहा कि "नए साल पर मुख्यमंत्री को बधाई देने जा रहे हैं. 2025 चुनावी साल है. हम लोग चुनाव जीत कर देंगे." बिहार के अलग-अलग हिस्सों से जदयू के नेता मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे थे. वे मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना कर रहे थे.
मां की पुण्यतिथि में हुए शामिलः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल की तरह इस साल भी एक जनवरी की सुबह कल्याण बिगहा गए थे. अपनी मां परमेश्वरी देवी की 14 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी. बिहार के नव नियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कल्याण बिगहा पहुंचे थे. आरिफ मोहम्मद खान भी मुख्यमंत्री की मां की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ेंः '2025 से 2030 फिर से नीतीश' New Year पर JDU का पोस्टर, BJP को संदेश!