पटना: नया साल 2025 चुनावी साल भी है, इसलिए साल की शुरुआत के साथ ही जेडीयू की ओर से दावों का दौर भी शुरू हो गया है. मंत्रियों का भी कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इतना काम किया है, उसे हम लोग जनता के बीच ले जाएंगे और उसकी बदौलत ही फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे. मंत्री महेश्वर हजारी का दावा है कि 225 सीट जीतने का लक्ष्य जरूर पूरा होगा.
सड़क-बिजली में हम आगे: सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासन में ही सड़क और बिजली की स्थिति बेहतर हुई है. पहले बेहतर रोड नहीं था. दो-चार घंटे बिजली मुश्किल से रहती थी लेकिन अब तो गांव में भी 22 घंटे से 24 घंटे तक बिजली रह रही है. उन्होंने कहा कि ये हमारे नेता नीतीश कुमार की बड़ी उपलब्धि है.
महिला सशक्तिकरण पर जोर: महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर जो काम किया है, उसके कारण आज पुरुषों के कदम से कदम मिलाकर महिलाएं चल रही हैं. अब तो परीक्षा में लड़कों से बेहतर रिजल्ट लड़कियों का रह रहा है. उन्होंने कहा कि जीविका दीदी को जिस प्रकार से प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाने का काम किया गया है, उससे आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं.
उपलब्धियों का प्रचार तो होना ही चाहिए: प्रचार के सवाल पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर ने कहा कि मेरे विभाग का काम ही है सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना. योजनाओं की जानकारी को लोगों तक पहुंचाना. उन्होंने कहा कि इस काम को तेजी से किया जाएगा, क्योंकि नीतीश कुमार ने बिहार का मान-सम्मान पूरे देश में बढ़ाया है. उन्हें उनके काम की मजदूरी तो मिलनी ही चाहिए और उसमें हम लोग लगेंगे.
'नीतीश कुमार पहले से ही ब्रांड': बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की सीएम उम्मीदवारी पर मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार तो शुरू से ब्रांड रहे हैं. विपक्ष के लोग जरूर अफवाह फैलाते रहते हैं लेकिन हमारे जो भी उम्मीदवार हैं, वह उनके नाम और काम पर ही अच्छे मतों से जीत कर आते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी नीतीश कुमार के नाम पर ही एनडीए की जीत होगी.
"नीतीश कुमार तो बिहार के लोगों के बारे में सोचते हैं. उनके विकास और भलाई के बारे में सोचते हैं. हर जाति और समाज को लेकर चलने का काम करते हैं, इसलिए कोई टेंशन नहीं है. नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में 2025 में एनडीए 225 सीट जीतेगा."- महेश्वर हजारी, मंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क
ये भी पढ़ें:
'2025 से 2030 फिर से नीतीश' New Year पर JDU का पोस्टर, BJP को संदेश!
जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो', BJP या RJD किसके लिए संदेश?
'बिहार में भाजपा की अपनी सरकार हो..' विजय सिन्हा ने कहा- अभी हमारा मिशन अधूरा है
नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' मिला तो बिहार की बागडोर किसके हाथ? BJP की रणनीति समझिये