पटनाः बिहार उपभोक्ता न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है, जिसमें कहा है कि गलत पार्किंग से बीमा दावा अमान्य नहीं हो सकता. मामला बिहटा का है. महेश्वर सिंह नामक व्यक्ति ने 4 अक्टूबर 2020 की रात बिहटा के लाई चौक से 200 गज की दूरी पर इटारा डोगरा रोड किनारे ट्रैक्टर पार्क किया और घर चले गये. सुबह आया तो ट्रैक्टर चोरी हो गई थी.
बीमा राशि देने से इंकार कियाःपीड़ित किसान ने ट्रैक्टर चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई. उसके बाद बीमा कंपनी के पास राशि का क्लेम किया, लेकिन बीमा कंपनी ने बीमीत राशि देने इंकार कर दिया. बीमा कंपनी ने यह कहकर बीमा राशि देने से इंकार कर दिया कि ट्रैक्टर गलत जगह पार्क किया गया था. मामला बिहार राज्य उपभोक्ता न्यायालय पहुंचा. जहां कोर्ट ने महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया.
उपभोक्ता कोर्ट ने क्या कहाः कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद बीमा कंपनी को 75% बीमा राशि देने का निर्देश दिया. न्यायालय का तर्क था कि गलत पार्किंग के कारण बीमा दावा अमान्य नहीं हो सकता. यह फैसला उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और बीमा कंपनियों की जिम्मेदारियों की पुनर्स्थापना के लिए महत्वपूर्ण है. अन्य लोगों को इससे फायदा हो सकेगा.