छपरा:सारण के पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर शनिवार को डोरीगंज थाना के पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई. इन पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों से खुलेआम वसूली कर रहे थे. इस मामले की सारण एसपी को यह जानकारी मिली तो उन्होंने इसके लिए एक डीएसपी वन के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
डोरीगंज थाना के दारोगा से लेकर चौकीदार तक निलंबित: एसपी ने टीम के सदस्यों को मामले की जांच के लिए वहां भेजा और इस बात की जानकारी ली कि अवैध वसूली में थाना के दरोगा से लेकर चौकीदार तक शामिल हैं. उसके बाद सारण एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने के दारोगा से लेकर चौकीदार तक को सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई से सारण के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
अवैध वसूली के आरोप में एसपी ने नापा: गौरतलब है कि सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने यह खुलेआम चेतावनी पुलिस कर्मियों को दे दी है कि किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा अवैध रूप से वाहनों से वसूली या अन्य किसी माध्यम से पैसे की उगाही की जाती है तो उन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने इस चेतावनी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
कई पुलिसकर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई: सारण जिले का डोरीगंज अवतार नगर मुफस्सिल समेत कई थाने ऐसे हैं जो अवैध बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों से वसूली करते हैं. क्योंकि आरा छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु से होकर 24 घंटे में लगभग हजारों ट्रक गुजरते हैं और पुलिसकर्मी इन ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं. इसके पहले भी एसपी ने कई पुलिस कर्मियों को अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड किया है. इस बात की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.