जैसलमेर. देश की प्रथम रक्षा पंक्ति यानि सीमा सुरक्षा बल द्वारा इन दिनों पाकिस्तान से लगती राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग जैसलमेर से लगती सरहद पर पहुंचे. जैसलमेर पहुंचने के बाद महानिरीक्षक गर्ग ने अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में स्थित बीएसएफ की बबलियानवाला सीमा चौकी का दौरा किया. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ व बीएसएफ की 166वीं वाहिनी के कमांडेंट वीरेंद्रपाल सिंह ने उनकी अगवानी की.
महानिरीक्षक गर्ग ने बीएसएफ के अधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा के हालातों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने सीमा चौकियों पर आधुनिक तरीके से की जाने वाली सुरक्षा गतिविधियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद गर्ग ने बीएसएफ के जवानों को सम्बोधित करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली जासूसी गतिविधियों से सावधान रहने के साथ-साथ साइबर फ्रॉड से भी जवानों को सतर्क रहने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही अपने अनुभव साझा करते हुए जवानों की हौसला-अफजाई की.