राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ने लिया अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा - Operation Alert

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग जैसलमेर से लगती सरहद पर पहुंचे. महानिरीक्षक गर्ग ने बीएसएफ की बबलियानवाला सीमा चौकी का दौरा किया.

Operation Alert
सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक (PHOTO : BSF)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 6:28 AM IST

जैसलमेर. देश की प्रथम रक्षा पंक्ति यानि सीमा सुरक्षा बल द्वारा इन दिनों पाकिस्तान से लगती राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग जैसलमेर से लगती सरहद पर पहुंचे. जैसलमेर पहुंचने के बाद महानिरीक्षक गर्ग ने अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में स्थित बीएसएफ की बबलियानवाला सीमा चौकी का दौरा किया. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ व बीएसएफ की 166वीं वाहिनी के कमांडेंट वीरेंद्रपाल सिंह ने उनकी अगवानी की.

महानिरीक्षक गर्ग ने बीएसएफ के अधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा के हालातों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने सीमा चौकियों पर आधुनिक तरीके से की जाने वाली सुरक्षा गतिविधियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद गर्ग ने बीएसएफ के जवानों को सम्बोधित करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली जासूसी गतिविधियों से सावधान रहने के साथ-साथ साइबर फ्रॉड से भी जवानों को सतर्क रहने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही अपने अनुभव साझा करते हुए जवानों की हौसला-अफजाई की.

इसे भी पढ़ें :बॉर्डर पर बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट हुआ शुरू, सरहद पर पैनी नजर रखेंगे सरहद के निगेहबान - Operation Alert

वहीं उन्होंने सीमा पर बीएसएफ की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन अलर्ट के दौरान जवानों को देश विरोधी तत्वों की कोशिशों को नाकाम करने के लिए हमेशा मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देने की बात कही, ताकि देशवासियों में सुरक्षा की भावना को मजबूती मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details