पटना: बिहार में अपराधियों का हौसले बुलंद हैं. इसकी बनगी पटना के मसौढ़ी सिविल कोर्ट में दिखा. अदालत के हाजत प्रभारी दारोगा विकास पासवान को असामाजिक तत्वों ने जमकर लाठी डंडे और बैट से जमकर पिटाई कर दी. इससे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शरारती तत्वों को तलाश करने में पुलिस जुट गई.
कोर्ट में दारोगा को दौड़ा-दौड़कर पीटा: दारोगा की पीटाई देखकर सभी हक्के बक्के रह गये. बताया जाता है कि कोर्ट के सभी अधिवक्ता और स्थानीय पुलिस प्रशासन बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े तब तक सभी भाग निकले. पुलिस बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन सबों की पहचान की जा रही है. पुलिस पीड़ित दारोगा विकास पासवान को उसके घर भेज दिया गया है.
कोर्ट में कैदी की पेशी:बताया जाता है कि भगवानगंज थाना क्षेत्र के एक विचाराधीन कैदी हत्या के मामले में जेल में बंद था. आज उसकी पेशी होनी थी. उसी से मिलने के लिए उसके बहुत सारे गुर्गे कोर्ट परिसर में पहुंचे थे. इससे कोर्ट परिसर में भीड़ हो गई. इसी दौरान कोर्ट के हाजत प्रभारी विकास पासवान ने उन सबों को वहां से हटाने का प्रयास किया. जिसको लेकर पर काफी देर तक बकझक हुई.