बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के मसौढ़ी अदालत में दारोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कैदी की पेशी के दौरान मारपीट - INSPECTOR ASSAULT

पटना के मसौढ़ी कोर्ट में दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर बैट से पीटने का मामला सामना आया है. इससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.

मसौढ़ी कोर्ट
मसौढ़ी कोर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2025, 10:50 PM IST

पटना: बिहार में अपराधियों का हौसले बुलंद हैं. इसकी बनगी पटना के मसौढ़ी सिविल कोर्ट में दिखा. अदालत के हाजत प्रभारी दारोगा विकास पासवान को असामाजिक तत्वों ने जमकर लाठी डंडे और बैट से जमकर पिटाई कर दी. इससे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शरारती तत्वों को तलाश करने में पुलिस जुट गई.

कोर्ट में दारोगा को दौड़ा-दौड़कर पीटा: दारोगा की पीटाई देखकर सभी हक्के बक्के रह गये. बताया जाता है कि कोर्ट के सभी अधिवक्ता और स्थानीय पुलिस प्रशासन बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े तब तक सभी भाग निकले. पुलिस बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन सबों की पहचान की जा रही है. पुलिस पीड़ित दारोगा विकास पासवान को उसके घर भेज दिया गया है.

कोर्ट में कैदी की पेशी:बताया जाता है कि भगवानगंज थाना क्षेत्र के एक विचाराधीन कैदी हत्या के मामले में जेल में बंद था. आज उसकी पेशी होनी थी. उसी से मिलने के लिए उसके बहुत सारे गुर्गे कोर्ट परिसर में पहुंचे थे. इससे कोर्ट परिसर में भीड़ हो गई. इसी दौरान कोर्ट के हाजत प्रभारी विकास पासवान ने उन सबों को वहां से हटाने का प्रयास किया. जिसको लेकर पर काफी देर तक बकझक हुई.

मसौढ़ी कोर्ट में मारपीट: बताया जाता कि शाम 5 बजे के आसपास हाजत प्रभारी विकास कुमार अपना ड्यूटी खत्म कर अपने घर के लिए जा रहे थे कि कोर्ट के सामने ही लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.पीड़ित दारोगा विकास पासवान ने नौआबाग के राजा कुमार समेत अज्ञात सैकड़ों पर थाने में प्राथमिकी की दर्ज कराई है. पीड़ित विकास कुमार जहानाबाद जिले के एटा के रहने वाले हैं.

"मसौढ़ी कोर्ट परिसर में हाजत के पास भीड़ इकट्ठा हो गई थी. भीड़ को हटाने के दौरान बकझक और गाली गलौज हुई थी. उसके बाद जब ड्यूटी खत्म कर घर की ओर जा रहे थे तभी कोर्ट के सामने ही कई लोग आ गए और बैट से जमकर मारपीट करने लगे.-विकास पासवान, हाजत प्रभारी, मसौढ़ी सिविल कोर्ट

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details