मेरठ :दुबई से तस्करी कर लाए गए 20 लाख के सोने के गबन मामले की छानबीन में पुलिसकर्मियों ने 8 लाख रुपये की वसूली कर ली. मामला पुलिस के आलाधिकारियों तक पहुंचा तो कार्रवाई की गई. फिलहाल लिसाड़ी गेट थाने के दरोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमवीर को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों की विभागीय सहित पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. सोना लेकर फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है.
आरोप है कि मेरठ के लोहियानगर के अहमदनगर निवासी सलमान ने दुबई से करीब 20 लाख रुपये का सोना मेरठ मंगाया था. सलमान ने एयरपोर्ट पर डिलीवरी के लिए अहमद नगर निवासी समीर को भेजा था. मोटी रकम कमाने का समीर के मन में लालच आ गया. वह सोना एयरपोर्ट से लेकर फरार हो गया. इधर, सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाया.
इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के जिम्मेदारों की बैठक भी हुई. पुलिस के मुताबिक तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सलमान को 9 लाख रुपये हर्जाना देगा. पंचायत में सलमान को तीन लाख रुपये दे दिए गए. बाकी के छह लाख रुपये किस्तों में देने की बात तय हुई. इसकी जानकारी लिसाड़ीगेट थाने में तैनात दरोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमवीर को मुखबिर से मिल गई. आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मी 30 अक्तूबर को शाहिद को उठाकर थाने ले आए. 31 अक्तूबर की रात दो लाख रुपये वसूल कर शाहिद को छोड़ दिया.