ETV Bharat / state

यूपी में रफ्तार का कहर: हाथरस में कार-ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, मिर्जापुर में दो की जान गयी - HATHRAS ROAD ACCIDENT

हाथरस में कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी. मिर्जापुर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी.

Hathras Sambhal Mirzapur Road Accident
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 3:09 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 10:44 PM IST

हाथरस/संभल/मिर्जापुर: हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात हाईवे पर गांव रातिभानपुर के पास एटा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार आवारा पशु से टकरा गई. टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी और दूसरी लेन में आ गई. तभी एटा की तरफ से आ रहे एक ट्रक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर में कार में बैठे ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें कार में बैठी महिला भी शामिल है.

मिर्जापुर में दो बाइक की टक्कर, दो की मौत: मिर्जापुर जमालपुर थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर कंचनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार की रात धारा गांव के सामने भीषड़ सड़क हादसा हो गया. दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने के टक्कर में दो की मौत हो गई. जमालपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि जमालपुर के सहेवा गांव के रहने वाले शिवशक्ति प्रजापति अपनी बाइक से मठना से घर की तरफ आ रहे थे. धारा गांव के पास पहुंचने पर मैजिक वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी सामने से आ रहे संकटमोचन वाराणसी के रहने वाले बोदे सोनकर की बाइक से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गयी.

संभल जिले में बुधवार को मजदूरी करने जा रहे करीब 12 मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए. सभी मजदूर ई रिक्शा पर सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस दूसरे वाहन का पता लगाने में जुट गई है.


10 लोग गंभीर रूप से घायल : पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के चंदौसी मार्ग स्थित मेडिकल कॉलेज के पास का है. राहगीरों के मुताबिक, बुधवार सुबह संभल के सराय तरीन के करीब एक दर्जन महिला एवं पुरुष मजदूर ई रिक्शा में सवार होकर चंदौसी मार्ग स्थित भवानीपुर गांव के पास जा रहे थे. उन्होंने बताया कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे ई रिक्शा पलट गया और उसमें सवार महिला एवं पुरुष सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल युवती ने बताया कि सभी लोग मजदूरी करने जा रहे थे, तभी पीछे से पीएसी की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें सभी लोग घायल हो गए, जबकि चालक गाड़ी लेकर भाग गया. जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ अजफर कमाल ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है, किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं हैं.

इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि सड़क हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. हादसा किस वाहन से हुआ इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में सड़क हादसा; श्रावस्ती में पेड़ से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत - SRAVASTI ROAD ACCIDENT NEWS

हाथरस/संभल/मिर्जापुर: हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात हाईवे पर गांव रातिभानपुर के पास एटा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार आवारा पशु से टकरा गई. टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी और दूसरी लेन में आ गई. तभी एटा की तरफ से आ रहे एक ट्रक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर में कार में बैठे ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें कार में बैठी महिला भी शामिल है.

मिर्जापुर में दो बाइक की टक्कर, दो की मौत: मिर्जापुर जमालपुर थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर कंचनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार की रात धारा गांव के सामने भीषड़ सड़क हादसा हो गया. दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने के टक्कर में दो की मौत हो गई. जमालपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि जमालपुर के सहेवा गांव के रहने वाले शिवशक्ति प्रजापति अपनी बाइक से मठना से घर की तरफ आ रहे थे. धारा गांव के पास पहुंचने पर मैजिक वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी सामने से आ रहे संकटमोचन वाराणसी के रहने वाले बोदे सोनकर की बाइक से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गयी.

संभल जिले में बुधवार को मजदूरी करने जा रहे करीब 12 मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए. सभी मजदूर ई रिक्शा पर सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस दूसरे वाहन का पता लगाने में जुट गई है.


10 लोग गंभीर रूप से घायल : पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के चंदौसी मार्ग स्थित मेडिकल कॉलेज के पास का है. राहगीरों के मुताबिक, बुधवार सुबह संभल के सराय तरीन के करीब एक दर्जन महिला एवं पुरुष मजदूर ई रिक्शा में सवार होकर चंदौसी मार्ग स्थित भवानीपुर गांव के पास जा रहे थे. उन्होंने बताया कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे ई रिक्शा पलट गया और उसमें सवार महिला एवं पुरुष सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल युवती ने बताया कि सभी लोग मजदूरी करने जा रहे थे, तभी पीछे से पीएसी की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें सभी लोग घायल हो गए, जबकि चालक गाड़ी लेकर भाग गया. जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ अजफर कमाल ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है, किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं हैं.

इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि सड़क हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. हादसा किस वाहन से हुआ इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में सड़क हादसा; श्रावस्ती में पेड़ से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत - SRAVASTI ROAD ACCIDENT NEWS

Last Updated : Jan 8, 2025, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.