वाराणसी : जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. शनिवार को इलाके में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय परिसर में बने सेप्टिक टैंक में गिरने से ढाई साल की मासूम की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, वहीं मामले में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. विद्यालय की प्रधानाचार्य का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
परिजनों के मुताबिक, चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत पांडेयपुर पचोखर गांव निवासी संतोष पांडेय के बेटे विकास पांडेय की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. संतोष पांडेय बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कार्यरत हैं. उनके बेटे की ढाई साल की बेटी श्रीनिधि पांडेय और परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ रहते हैं.
परिजनों के मुताबिक, शनिवार को श्रीनिधि पांडेय श्वान के साथ खेल रही थी और उसी के पीछे-पीछे वह सेप्टिक टैंक की तरफ चली गई. सेप्टिक टैंक एक जगह से खुला था और इसी खुली जगह से बच्ची सेप्टिक टैंक के अंदर चली गई. काफी देर तक परिजनों को जब बच्ची नहीं दिखी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच दूसरे कर्मचारी ने बच्ची के शव को सेप्टिक टैंक में उतराते देखा. इस दौरान बच्ची का शव मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपनी लापरवाही छिपाने की कोशिश की.