झज्जर:किसान आंदोलन को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. बीजेपी के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है, तो विपक्षी नेता भी किसानों के समर्थन में उतर गए हैं. वहीं, इनेलो नेता अभय चौटाला का बयान भी सामने आया है. अभय चौटाला ने कहा कि किसानों को एकजुट होकर कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए. नई रूपरेखा से आंदोलन की रणनीति बनानी चाहिए. इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों को साथ देने के लिए हरियाणा के किसान भी आगे आएंगे.
'किसानों को लेना होगा बड़ा फैसला': अभय चौटाला ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का हाल-चाल पूछने जा रहे हैं. वह उनसे कहेंगे कि किसानों को एकजुट होकर कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए. इस लड़ाई में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है. साथ ही अभय चौटाला ने वन नेशन वन इलेक्शन का भी समर्थन किया है. अभय चौटाला ने कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव होना चाहिए.