इंदौर।शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में घर के सामने रेती और गिट्टी डालने की बात को लेकर विवाद हो गया. घर के सामने पड़ोसी ने रेती और गिट्टी डालने का विरोध किया. इसके बाद दो पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि किस तरह से आरोपी महिला सहित अन्य लोगों की पिटाई कर रहे हैं. घटना की जानकारी लगते ही आजाद नगर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश
आजाद नगर एसीपी आशीष पटेल का कहना है "प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक गुंडे के परिवार ने इस पूरी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
ये खबरें भी पढ़ें... |