इंदौर:अखंड धाम आश्रम में 15 दिसंबर से वेदांत संत सम्मेलन शुरू होगा. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देशभर से 50 से अधिक संत पहुंचेंगे. ये संत अलग-अलग विषय पर अपने विचार प्रकट करेंगे. इस दौरान वेदों में किस तरह की जानकारी दी गई है उसकी बारे में संत व्याख्या करेंगे.
वेदांत संत सम्मेलन का 57वां साल
अखिल भारतीय संत सम्मेलन इस बार इंदौर के अखंड धाम आश्रम में आयोजित होने जा रहा है. वेदांत संत सम्मेलन का यह 57वां वर्ष है. इसके अंदर देश भर के प्रमुख संत महामंडलेश्वर आते हैं, जो विभिन्न तरह के विचार व्यक्त करते हैं और अनेक मुद्दों पर यहां विचार मंथन किया जाता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से संत समाज में फैली कुसंगतिया को दूर करने का मैसेज देंगे.