मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूनियन कार्बाइड का विषैला कचरा, वीडी शर्मा बोले- कोर्ट के आदेश पर ही आगे लेंगे फैसला - VD SHARMA ON UNION CARBIDE WASTE

यूनियन कार्बाइड के जहरील कचरे को पीथमपुर में जलाने के जबरदस्त विरोध के बाद बीजेपी संगठन ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

VD SHARMA ON UNION CARBIDE WASTE
वीडी शर्मा ने भी संभाला मोर्चा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 10:48 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 7:07 AM IST

इंदौर:यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने को लेकर उपजे जन आक्रोश के बाद भाजपा संगठन ने भी मोर्चा संभाल लिया है. मोहन सरकार के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इंदौर में कहा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे पर कोर्ट के आदेश पर ही अगला फैसला लिया जाएगा.

वीडी शर्मा ने भी संभाला मोर्चा

यूनियन कार्बाइड के जहरील कचरे को पीथमपुर में जलाने के जबरदस्त विरोध के बाद शुक्रवार की रात सीएम मोहन यादव ने भोपाल में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की आपात बैठक बुलाई थी और जन भावनाओं का सम्मान करने की बात कही थी. इसके बाद भाजपा संगठन ने भी मोर्चा संभाल लिया है. शनिवार को इंदौर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे.

वीडी शर्मा बोले कोर्ट के आदेश पर ही आगे लेंगे फैसला (ETV Bharat)

'फैसला सरकार का नहीं हाईकोर्ट का'

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "यूनियन कार्बाइड के कचरे को भोपाल से पीथमपुर लाकर जलाने का फैसला सरकार का नहीं बल्कि हाईकोर्ट का था. यह पूरी प्रक्रिया न्यायालय के आदेश के अनुरूप चल रही है. अब जबकि कचरे को लेकर सभी जगह जन आक्रोश है तो जन भावनाओं से कोर्ट को अवगत कराकर ही इस मामले में अब कोई फैसला लिया जा सकेगा." इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जन भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए ऐसे मामले में कार्रवाई की मांग की है.

'जन भावनाओं के प्रति सरकार संवेदनशील'

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "प्रदेश सरकार जन भावनाओं के प्रति संवेदनशील है. जब तक इस मामले में जनता की भावनाओं से न्यायालय को अवगत करा कर प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक कचरे को नहीं जलाया जाएगा. वीडी शर्मा ने कचरे को लेकर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा सुमित्रा महाजन से की गई मुलाकात पर भी तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भय का माहौल बनाना ठीक नहीं है और यह कानूनन अपराध है. इस दौरान वीडी शर्मा ने सरकार की स्थिति को स्पष्ट करते हुए विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया.

बीजेपी कार्यालय में की बैठक

मीडिया से चर्चा के पहले वीडी शर्मा ने भाजपा कार्यालय में बैठक की. इस दौरान उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और धार विधायक नीना वर्मा भी उपस्थित रहीं. बैठक में सभी ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर उपजे विवाद पर चर्चा की और जनभावनाओं के अनुरूप कोर्ट को मामले से अवगत कराकर आगे किसी निर्णय पर पहुंचने पर सहमति दी.

Last Updated : Jan 5, 2025, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details