इंदौर।देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब विद्युत आपूर्ति के लिहाज से आत्मनिर्भर होने की तैयारी में है. यही वजह है कि इंदौर नगर निगम ने शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए शहर की 22 कॉलोनियों के हर घर में सोलर सिस्टम लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, केंद्र सरकार की सूर्योदय योजना को अमल में लाने की दिशा में इंदौर का प्रयास सबसे प्रभावी माना जा रहा है. इंदौर नगर निगम ने इंदौर शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए भविष्य में बनने वाले 1500 वर्ग फीट के मकान में सोलर प्लांट लगवाना अनिवार्य कर दिया है.
22 कॉलोनियों में सोलर सिस्टम लगाने की तैयारी
नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अलावा शहर के सभी जनप्रतिनिधियों के घर में सोलर प्लांट लगाना जरूरी किया गया है. प्रथम चरण में शहर के 22 जोन के अंतर्गत प्रत्येक जोन की एक कॉलोनी को पूरी तरह सोलर से अपग्रेड करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गौरतलब है इंदौर में सोलर ऊर्जा को लेकर लोगों के बीच जागरूकता के चलते सोलर प्लांट लगवाने वालों की संख्या करीब 5500 हो चुकी है जो खुद के प्लांट से घरेलू उपयोग के लिए बिजली तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा शासकीय कार्यालय कटरा स्टेशन स्कूल और कॉलेज मैं भी लगातार सोलर प्लांट लगाई जा रहे हैं.