मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1992 के कारसेवकों को लेकर इंदौर से अयोध्या रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा स्टेशन

Indore to Ayodhya special train : इंदौर से अयोध्या के लिए रविवार को आस्था स्पेशल ट्रेन चली, इसमें उन कर सेवकों को ले जाया गया जिन्होंने सन् 1992 में कार सेवा की थी. इसमें कारसेवकों के परिवार भी अयोध्या रवाना हुए.

Indore to Ayodhya special train aastha
1992 के कारसेवकों को लेकर इंदौर से अयोध्या रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 9:04 AM IST

1992 के कारसेवकों को लेकर इंदौर से अयोध्या रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

इंदौर. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाने के बाद कई हिंदू संगठन अपने कार्यकर्ताओं को रामलला के दर्शन करवाने की योजना बना रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को इंदौर से मालवा प्रांत के तकरीबन 1500 से अधिक कार्यकर्ताओं को स्पेशल ट्रेन 'आस्था ' के माध्यम से अयोध्या ले जाया गया है. इन कार्यकर्ताओं में वे कारसेवक भी शामिल हैं, जिन्होंने सन् 1992 में कार सेवा की थी.

प्राण गंवाने वाले कारसेवकों के परिवार भी शामिल

इंदौर और आसपास के कई कार्यकर्ताओं को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करवाने की योजना विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस द्वारा बनाई गई है. अयोध्या पहुंचने पर इन कार्यकर्ताओं व कारसेवकों का स्वागत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खास तैयारी गई है. बता दें कि इन कारसेवकों में प्राण गंवाने वाले कारसेवकों के परिवार भी शामिल हुए हैं.

Read more -

श्रीराम के जयकारों के बीच दिखाई हरी झंडी

रविवार को हिंदू संगठनों के 1500 से अधिक कार्यकर्ताओं, कारसेवकों और उनके परिवारों को लेकर रवाना हुई इस ट्रेन को जय श्रीराम के जयकारों के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मुख्य अतिथि डॉ.आयुषी देशमुख व हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने ट्रेन कोझंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर 1992 की कारसेवा में शामिल रहे कारसेवक धनंजय गुंजाल ने कहा कि वे बेहद भाग्यशाली हैं कि उन्हें 1992 की कारसेवा का मौका मिला और अब मंदिर बन जाने के बाद रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details