इंदौर. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाने के बाद कई हिंदू संगठन अपने कार्यकर्ताओं को रामलला के दर्शन करवाने की योजना बना रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को इंदौर से मालवा प्रांत के तकरीबन 1500 से अधिक कार्यकर्ताओं को स्पेशल ट्रेन 'आस्था ' के माध्यम से अयोध्या ले जाया गया है. इन कार्यकर्ताओं में वे कारसेवक भी शामिल हैं, जिन्होंने सन् 1992 में कार सेवा की थी.
प्राण गंवाने वाले कारसेवकों के परिवार भी शामिल
इंदौर और आसपास के कई कार्यकर्ताओं को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करवाने की योजना विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस द्वारा बनाई गई है. अयोध्या पहुंचने पर इन कार्यकर्ताओं व कारसेवकों का स्वागत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खास तैयारी गई है. बता दें कि इन कारसेवकों में प्राण गंवाने वाले कारसेवकों के परिवार भी शामिल हुए हैं.