नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन स्थल और कार्यक्रम को लेकर सस्पेंस जारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक गतिरोध के बीच पीसीबी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शुक्रवार को आईसीसी के गवर्निंग बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हुई उसमे कोई निर्णय नही लिया जा सका और मीटिंग को स्थगित कर दिया गया. आईसीसी की बैठक में टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे या हाइब्रिड मॉडल या पाकिस्तान से मेजबानी छीनने की बात जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी. भारत पाकिस्तान गतिरोध को समाप्त करने के लिए आईसीसी आज फिर से बैठक कर सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी पर सस्पेंस बरकरार
आप को बता दें कि, पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टूर्नामेंट को पूरी तरह से आयोजित करने पर अड़ा हुआ है. जबकि भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के कारण, टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए उपलब्ध संभावित प्रारूप एक 'हाइब्रिड मॉडल' है, जिसमें पाकिस्तान देश में अधिकांश मैचों की मेजबानी करेगा और भारत अपने तमाम मैच कहीं और खेलेगा.
🚨 HYBRID MODEL ACCEPTED BY 7 TEAMS FOR 2025 CT..!!! 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 29, 2024
- PCB was the only team to oppose the hybrid model. (Revsportz). pic.twitter.com/mav8dtaaR3
शुक्रवार को आईसीसी बोर्ड की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई और माना जा रहा है कि इसमें बोर्ड के सभी 15 सदस्य (12 पूर्ण सदस्य प्रतिनिधि और तीन एसोसिएट देशों के निदेशक), साथ ही सीईओ ज्योफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले के साथ उपस्थित थे. सूत्रों के अनुसार आईसीसी बोर्ड ने शुक्रवार को संक्षिप्त बैठक की, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित पक्ष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक सही विकल्प के लिए कार्य में जुटे हुए हैं.
हाइब्रिड मॉडल एक संभावित विकल्प है
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जानी है. लेकिन बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर भेजने के लिए तैयार नहीं थी. इसके पीछे बोर्ड ने तर्क दिया कि उसे पाकिस्तान जाकर मैच खेलने के लिए भारत सरकार की सहमति नहीं मिली है. इसके बाद टूर्नामेंट को लेकर सस्पेंस बढ़ गया.
भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बाद, 15 मैचों के इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए हाइब्रिड मॉडल संभावित विकल्प के रूप में उभर रहा है. नवंबर 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार पाने वाले पाकिस्तान ने 1996 के विश्व कप के बाद से किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी नहीं की है.
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें भाग लेंगी, इनमें से चार टीमों को दो समूहों में बांटा गया है. दोनों समूहों की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी, जिसके बाद फाइनल मुकाबला होगा.