मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दरवाजा खोलें हम पुलिस वाले हैं, जैसे ही रहवासियों ने खोला गेट, जमकर हुई लूटपाट

Indore Theft In Many Houses: इंदौर में बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कई घरों को निशाना बनाया. जबकि कुछ घरों के ताले तोड़कर वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया.

indore theft in many houses
इंदौर चोरों का कारनामा पुलिसकर्मी बनकर की चोरी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 6:56 PM IST

इंदौर। एमपी के इंदौर जिले में चोरों का नया कारनामा सामने आया है. यहां चोरों ने चोरी के लिए खिड़की-छत या दरवाजा तोड़ने जैसी योजना के साथ चोरी नहीं की बल्कि एक अलग ही ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ग्रामीण थाना क्षेत्र में चोरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और देर रात एक घर में दस्तक दी. चोरों ने कॉलोनी में पहुंचकर लोगों के घर के दरवाजे खटखटाकर कहा कि 'दरवाजा खोलें हम पुलिस वाले हैं, जांच पड़ताल करने आए हैं. इतना सुनते ही रहवासियों ने गेट खोल दिया और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

पुलिस कर्मी बनकर खुलवाया गेट

इंदौर के नजदीक देपालपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. यहां देपालपुर की शांति विहार कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों ने आतंक मचाया. बीती रात चोरों ने पहले तो कुछ घरों को यह बोलकर निशाना बनाया कि वे पुलिस वाले हैं. बदमाशों ने बोला कि वे पुलिस वाले हैं गेट खोलो, जिस पर रहवासियों ने तुरंत गेट खोल दिए. इसके बाद हथियार के दम बदमाशों ने उन घरों को निशाना बनाया और रहवासियों से नगदी और पैसे लेकर फरार हो गए.

ताले तोड़कर भी चोरी की घटना को दिया अंजाम

वहीं इसके बाद बदमाशों ने कुछ घरों के ताले तोड़कर वहां हाथ साफ किया. जब लोग देर रात घरों में सो रहे थे. तभी मौका पाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ किए. वहीं घटना को अंजाम देने वाले चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें 4-5 नकाबपोश कॉलोनी में घूमते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा देपालपुर की तहसील रोड स्थित टॉकीज वाली गली में भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.

यहां पढ़ें...

डिडौरी के शहपुरा में सूने घर में चोरी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, सामान बरामद

थाने में चोर चौकड़ी: मुरैना में पौने 1 करोड़ का माल चोरों ने किया पार, थानेदार-पुलिस जवानों पर एक्शन

दूसरे मामले में बदमाश ने पुलिसकर्मी बनकर धमकाया

वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर के ही तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक युवक और उसकी बुजुर्ग मां को डराने धमकाने जैसी घटनाएं सामने आई है. यहां बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर मां-बेटे को और हजारों रुपए लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस को जैसे ही पूरे मामले की जानकारी लगी. पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी फरार है.

Last Updated : Mar 14, 2024, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details