इंदौर।बारिश के दिनों में कई जगह पर बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो जाते हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालना बड़ी चुनौती होती है. इन्हीं हालातों से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंचती है. एसडीआरएफ की टीम किस तरह से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को बचाती है, इसका डेमो शुक्रवार को इंदौर के बिलावली तालाब पर किया गया. इस दौरान बताया गया कि एसडीआरएफ किस तरह से काम करती है.
बारिश के शुरू होने से पहले एसडीआरएफ अलर्ट
बाढ़ आपदा से निपटने के लिए राहत व बचाव कार्य के लिए होम गार्ड के जवानों को एसडीआरएफ की टीम ने बिलावली तालाब में राहत बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया. कैसे बारिश में होने वाली आपदा से बचाव कार्य किया जा सके, इसका प्रशिक्षण भी दिया गया. बता दें कि बारिश के शुरू होने से पहले ही एसडीआरएफ अलर्ट हो गई है. बारिश से होने वाली आपदा से लोगों को कैसे बचाना है, इसकी ट्रेनिंग जोर-शोर से शुरू कर दी गई है.
ALSO READ: |