इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मैनेजर के घर में तड़के डकैती की घटना हुई थी. मुख्य आरोपी को पुलिस ने अलीराजपुर से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया लेकिन सबूत के अभाव में उसे जमानत मिल गई. बता दें कि डकैती का सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हुआ था. पुलिस ने अलीराजपुर से सोमला नामक बदमाश को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ठोस साक्ष्य पेश नहीं कर सकी.
वकील ने बताया, वारदात के दौरान आरोपी अस्पताल में भर्ती
आरोपी के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि जब डकैती की वारदात हुई, उस समय सोमला अलीराजपुर के ही एक अस्पताल में इलाजरत था. इसके कुछ दस्तावेज भी वकील ने कोर्ट के समक्ष पेश किए. कोर्ट ने इसके बाद आरोपी को जमानत दे दी. जब इस बात की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे और सब इंस्पेक्टर कमल किशोर को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया.
ALSO READ: |