इंदौर। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली हो या मतदान का दिन, या फिर किसी पुलिस कर्मी का बाजार में मोबाइल फोन क्यों न गुम गया हो, ऐसे अनगिनत फरियादियों के चेहरों पर बुधवार को खुशी देखते ही बन रही थी. इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही गुम हुए मोबाइल रिकवर कर फरियादियों को वापस किए. पुलिस ने ये मोबाइल कई राज्यों से बरामद किए इसके बाद सभी फरियादियों को एक साथ बुलाकर उन्हें वापस किए.
50 लाख के मोबाइल किए रिकवर
इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुम हुए मोबाइल को वापस करने के लिए सभी फरियादियों को बुधवार को बुलाया था. पुराना गुम मोबाइल फोन दोबारा हाथ में आते ही उन सभी फरियादियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई जिन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनका गुम मोबाइल उन्हें दोबारा मिलेगा. पुलिस ने 262 मोबाइल धारकों को ये गुम मोबाइल लौटाए. इनकी कीमत 50 लाख के आसपास बताई जा रही है. अधिकांश मोबाइल ब्रांडेड कंपनियों के थे.
'सिटीजन कॉप' एप्लीकेशन में दर्ज करवा सकते हैं शिकायत
ये सभी गुम मोबाइल इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही 'सिटीजन कॉप' एप्लीकेशन में प्राप्त शिकायतों के बाद विभिन्न राज्यों से जब्त किए थे. यदि आपका मोबाइल भी कहीं गुम होता है या चोरी होता है तो आप भी 'सिटीजन कॉप' एप्लीकेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.