इंदौर।इंदौर में पिछले दिनों ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद घर पहुंचे एक आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आने के बाद पुलिस के अफसर सक्रिय हुए. इसके बाद अब इंदौर जोन 4 में थाना स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. सभी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है. पुलिस के आला अफसरों के साफ निर्देश हैं कि सभी पुलिस कर्मियों का हेल्थ चेकअप किया जाए.
खानपान व रूटीन मेंटेन करना चाहिए
पुलिस की रोजाना की दिनचर्या और ड्यूटी के दौरान खानपान का रूटीन न बनने के कारण कई जवान बीमार हैं. इसी के चलते पिछले दिनों एक आरक्षक की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उसी के बाद डीसीपी ऋषिकेश मीणा के निर्देशन पर निजी हॉस्पिटल और अन्य संस्थाओं से संपर्क कर प्रत्येक थाने पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पुलिसकर्मियों का ब्लड प्रेशर, बीपी सहित अन्य जांच करवाई जा रही हैं. अभी तक जो हेल्थ चेकअप शिविर लगे, उनमें कई पुलिसकर्मी बीमार पाए गए.
ALSO READ: |